संजय बने आ इ एम ए इ एम पार्टी के जिलाध्यक्ष


अमीन अहमद की रिपोर्ट
बिजनोर- ऑल इंडिया मजलिस ए इतहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत ने जय भीम जय मीम पार्टी के नारे को सच्चाई की बुलंदियों तक ले जाते हुए दलित समाज से ताल्लुक रखने वाले संजय सागर(जाटव)स्योहारा निवासी को तमाम पदाधिकारियों की मांग पर जिला बिजनौर से जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है।तथा पार्टी के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों से मिलजुलकर संगठन व पार्टी के मुखिया जनाब बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की जमात को मजबूत करने कि अपील की। पार्टी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष ज संजय सागर ने कहा कि अन्य किसी पार्टी के मुकाबले दलित समाज को जिला अध्यक्ष जैसे मुख्य पदों पर बैठाने का काम सिर्फ और सिर्फ कोई मुस्लिम समाज का रहनुमा ही कर सकता है उन्होंने कहा कि मैं पार्टी हाईकमान के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए संगठन को मजबूत करने का हर संभव प्रयास करूंगा। इस मौके पर पार्टी के तमाम पदाधिकारियों में उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हकीम अब्दुल सलाम, नवाब अहमद, इंतजार मूसा, मोहम्मद साजिद, शोएब खान,इरफान कस्सार, शादाब घोसी, मोहम्मद आरिफ, एडवोकेट मसरूफ कमाल आदि उपस्थित रहे।