करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है राम मंदिर


विकास गोण की रिपोर्ट
वाराणसी में केंद्रीय तिब्बत शिक्षण संस्थान में आयोजित 50 वा दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री महेश शर्मा पहुंचे । महेश शर्मा ने केंद्र तिब्बत शिक्षण संस्थान के दीक्षांत समारोह में शामिल होने से पहले मीडिया से बात करते हुए तिब्बत संस्थान की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि यह हमारी धार्मिक संस्कृति और गौरवान्वित शिक्षण संस्था है । इस दौरान महेश शर्मा से जब सीबीआई में मचे बवाल को लेकर पूछा गया तो उन्होंने सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों को सही ठहराते हुए कहा कि सरकार ने जैसे ही सीबीआई में शिकायत पाई वैसे ही उन्होंने त्वरित कार्रवाई की सरकार ने जांच में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए और कोई अधिकारी जांच को प्रभावित ना कर सके इसलिए दोनों अधिकारियों को अलग कर दिया । वहीं महेश शर्मा ने राम मंदिर के बारे में पूछे जाने पर कहा कि देश के करोड़ों लोग चाहते हैं कि राम मंदिर बने चाहे वह कोर्ट के आदेश से बने या सहमति से बने । राम मंदिर देश के करोड़ों लोगों का आस्था का केंद्र है और जल्दी सब को पता चल जाएगा कि राम मंदिर कैसे बन रहा है