कोरोना हारेगा भारत जीतेगा-बंटी पाण्डेय
कोरोना हारेगा भारत जीतेगा-बंटी पाण्डेय
बंटी पाण्डेय- समाजसेवी
जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस से जूझ रहा है,वहीं भारत में कुछ लोग इसकी आड़ में अपनी सांप्रदायिक नीतियों को आगे बढ़ा रहे हैं। इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।हम इस बीमारी का तभी मुकाबला कर पाएंगे, जब एकजुट होकर इससे लड़ेंगे। हमारी संस्कृति भी भेदभाव करना नहीं सिखाती। मगर कहीं संतों की हत्या हो रही है, कहीं चिकित्सकों पर हमले हो रहे हैं,तो कहीं मुसलमानों को घेरा जा रहा है। सभी लोग समान रूप से इस मुल्क में रहने के हकदार हैं। इसलिए हमें धार्मिक भेदभाव को महत्व नहीं देना चाहिए ।हमें आपसी तनाव को भूलकर युद्ध स्तर पर इस महामारी से लड़ना होगा। अगर हम ऐसा नहीं कर सके तो देश भले कोरोना से होने वाले शारीरिक संक्रमण से उबर जाए ,लेकिन मानसिक संक्रमण से शायद ही ऊपर पाएगा।सभी तरह के उपायों के बावजूद कोरोना महामारी तेजी से पैर पसार रही है। चीन से निकले इस वायरस ने दुनिया के ज्यादातर देशों में अपना घर बना लिया है। क्योंकि इसके खिलाफ अब तक टीका नहीं बन सका है। इसलिए संक्रमण से बचाव बहुत जरूरी है, मगर इसके साथ जरूरी भी है कि इस बीमारी को लेकर समाज में मौजूद भ्रम खत्म हो। जैसे यदि आपके आसपास संक्रमण का कोई मामला सामने आता है,तो घबराएं नहीं। स्थानीय प्रशासन को पूरा सहयोग दें, और जो निर्देश वह देता है, उस पर अमल करें,और कोरोना संक्रमित मरीज या उनके परिजनों से किसी तरह का भेदभाव करने से बचें। ध्यान रखिए कि संक्रमित सख्त बीमार है,अपराधी नहीं।जरूरी यह भी है, कि लोगों का आपसी शारीरिक संपर्क भले ना हो, मगर वे एक दूसरे से फोन आदि पर संपर्क बनाए रखें। ऐसा करने पर अकेलेपन का डर नहीं सताएगा।इस घड़ी में शराब की दुकान खोलना कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देना है।दुकान खुलते ही लम्बी लाइन पूरे भारत मे देखने को मिली है।जमाती कोरोना फैलाने की सूची में नम्बर एक पर थे।लेकिन अगर शराब की दुकान बंद नही हुई तो ये शराबी कोरोना फैलाने में नम्बर एक पर होंगे।पूरे देश ने लॉकडाउन के सवा महीने में जो कमाया है, वो शराब की दुकानों के चक्कर में गँवा ना बैठें!शराब की दुकानें अनलॉक होने के बाद सोशल डिस्टन्सिंग की धज्जियाँ उड़ रही हैं।अतः प्रधानमंत्री जी से निवेदन है कि पूरे भारत मे शराब की दुकान बंद की जाए,वरना ये महामारी दोगुना स्पीड में बढ़ती हुई नजर आएगी।सभी प्रतियोगी छात्रों से मेरा एक छोटा सा निवेदन भी है आप लोग भारत के भविष्य है। घरों में रहिये स्वस्थ रहिये कोरोना हारेगा भारत जीतेगा।