रेल राज्य मंत्री के रिश्तेदार को बदमाशों ने मारी गोली

विकास गोण की रिपोर्ट

वाराणसी: चेतगंज थाना अंतर्गत उस समय गोली चलने से हड़कंप मच गया जब सतीश नामक व्यक्ति को अज्ञात हमलावरों ने कंधे पर गोली मार कर जख्मी कर दिया. इस घटना से जहां पुलिस हमलावरों की तलाश सीसीटीवी में कर रही है वहीं

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि किसी भी तरह से अपराधियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे कर दिया जाएगा वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस व्यक्ति को गोली लगी है वह रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का रिश्तेदार है

दरअसल चेतगंज थाना अंतर्गत लहुराबीर स्थित फोटो स्टेट की दुकान में जब सतीश फोटोस्टेट कर रहा था उसी समय अज्ञात हमलावरों ने गोली चला कर सतीश को घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सतीश के कंधे पर गोली लगी है ।वहीं स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत सतीश को निजी अस्पताल में ले गया ले जाया गया वहां से सतीश को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।वहीं डॉक्टरों का कहना है कि सतीश की स्थिति नाजुक बनी हुई है वहीं प्रथम दृष्टया जो लोगों ने देखा है उनका यही कहना है कि गोली सतीश के बाएं कंधे के नीचे लगी है जिसकी वजह से खून का रिसाव भी ज्यादा हुआ है.

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी लिए और सीसीटीवी फुटेज पर भी संदिग्धों की तलाश निरंतर पुलिस जारी रखे हुए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए ढेरों दबिश और ढेरों सर्च ऑपरेशन चला रही है मगर वाराणसी में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं। यह इस घटना से देखा जा सकता है. भले बड़े बड़े दावे पुलिस विभाग करती है ।मगर सरे राह किसी व्यक्ति को गोली मारकर आसानी से अपराधी फरार हो जाते हैं।

 

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x