असलहों के साथ दो तस्कर को जीआरपी ने पकड़ा


सच की दस्तक डेस्क चन्दौली
पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन की जीआरपी पुलिस ने सोमवार को 24 पिस्टल 48मैंगजीन साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रेल मंत्रालय द्वारा लगातार हो रहे अपराधों पर अंकुश तथा अपराधियों के धड़ पकड़ के लिए रेलवे उच्चाधिकारियों द्वारा निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने नेतृत्व में जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त चेकिंग के दौरान जवानों ने प्लेटफार्म संख्या 3/4 के पश्चिमी छोर से संदेह के आधार पर दो युवकों से पूछताछ किया और उनकी तलाशी ली। तलाशी में अभियुक्तों के पास से 24 पिस्टल और 48मैगजीन बरामद हुआ। इस सम्बंध में सीआें जीआरपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त झारखंड, बोकारों के रहने वाले है। अभियुक्त हथियार तस्करी का काम करते हैं। ये असलहों का खेप हज़ारीबाग से लेकर मुरादाबाद जा रहे थे तभी जीआरपी के जवानों ने डीडीयू प्लेटफार्म से गिरफ्तार कर लिया। सीओं जीआरपी ने गिरफ्तार करने वाले जीआरपी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।