धानापुर : मवेशी लदा मैजिंक बरामद, तस्कर फरार –


थाना क्षेत्र के आवाजापुर पेट्रोल पम्प के पास शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मैजिंक पर लदे 6 मवेशियों को बरामद कर लिया। वही पुलिस की घेरेबंदी देख मैजिंक चालक व पशु तस्कर मौके से फरार हो गए।थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र को शुक्रवार की रात सूचना मिली कि पशु तस्करी में लिप्त कुछ लोग मैजिंक पर मवेशियों को लादकर क्षेत्र से गुजरने वाले हैं। पुलिस सक्रिय हुई और क्षेत्र के आवाजापुर पेट्रोल स्थित घेरेबंदी कर पशु लदे वाहनों का इंतजार किया जाने लगा। देर रात करीब दो बजे पुलिस ने तेज रफ्तार से आ रहे मैजिंक को रोका। पुलिस देख मैजिंक चालक व पशु तस्कर फरार हो गये। पुलिस ने मैजिक को कब्जा में ले लिया । जहां क्रूरता पूर्वक लादे गए 6 मवेशी बरामद किए गए। पुलिस पशु तस्करों की जांच पड़ताल में जुट गई है।वही इस मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ पहलें से ही थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।