शॉर्ट फिल्म – रिवर ब्रिज


कानपुर-
ये कहानी उन्नाव ज़िले के गंगाघाट की है। जहाँ गंगाघाट में लगातार बच्चे गायब होते जा रहे हैं।
इस खबर को जब मीडिया समाज में लाती है कि गंगाघाट में हो रहे निर्माण कार्य की आड़ मे बच्चे गायब हो रहे हैं तो इस घटना को सुनकर प्रशासन के होश उड़ जाते हैं।
वहीं प्रशासन को सूत्रों से खबर लगती है कि एक संदिग्ध को देखा गया और उस पर शक है तो पूरी मुश्तैदी के साथ पुलिस वहाँ पहुंचती है। वो बच्चे को गायब करने की फिराक़ में था वहीं पुलिस उसे दबोच लेती है।
फिर पन्द्रह दिन बीतने के बाद बच्चों के गायब होने की खबर आती है तो एक बार फिर हड़कंप मच जाता है। आख़िर इसके पीछे किस शख्स का हाथ है? यह प्रश्न चिन्ह अभी भी बना हुआ है….!
बता दें कि लेखन व निर्देशन- रवि त्रिपाठी, कलाकार- रजत कुमार, शिव ओम मिश्रा, नवीन सिंह, प्रभू आदि व प्रोडक्शन- बृजराधे, प्रस्तुति- शारदा फिल्म्स व योरट्यूब्स, सहयोगी- इटइज़ क्मप्यूटर एजुकेशन द्वारा रहा।