स्वच्छता ही सेवा है नारा के साथ crpf ने की सफाई
सच की दस्तक डेस्क चन्दौली
स्वच्छता ही सेवा है” के तहत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 148 बटालियन साहूपुरी द्वारा कैम्पेन चलाकर कैंप परिसर व कैंप के चारों तरफ साफ-सफाई का किया गया। अभियान में अधिकारियों व जवानों ने मिलकर साफ-सफाई की। यह कैंपेन 11 सितम्बर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक पूरे भारत में चलाया जा रहा है। इसे देखते हुए सीआरपीएफ के 148 वीं वाहिनी के अधिकारियों ने भी अपने जवानों के साथ मिलकर कैंपस में “स्वच्छता ही सेवा है” नामक अभियान चलाया। अभियान की अगवाई कैंप कमांडेंट राजीव कुमार चौधरी, द्वितीय कमान अधिकारी सुरेंद्र राम के साथ वाहिनी के अन्य सभी कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य कैंप की साफ-सफाई कर कैंप परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है साथ ही कैम्प परिसर में निवास कर रहे अधिकारी व कर्मचारी के परिजनों को किसी भी बीमारियों से दूर रखना है।