बाबा अमरनाथ धाम हेतु औरैया से साइकिल द्वारा महिला व पुरुषों का जत्था कुशल

0
  •  विचित्र पहल सेवा समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया
  • यातायात प्रभारी डॉ.के.के. मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया

एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा आज दिनांक 15 जुलाई दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे स्थानीय फूलमती मंदिर, औरैया से महिलाओं व पुरुषों की बाबा अमरनाथ धाम तक साइकिल यात्रा के श्रद्धालुओं को माल्यार्पण, खाद्य सामग्री व धनराशि भेंटकर कर हृदय से अभिनंदन करते हुए यातायात प्रभारी डॉ. के.के. मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को हर्षोल्लास के साथ रवाना किया था। साइकिल यात्रा के शिव भक्तों में जल्द भगवान से मिलने की आस व उनके चेहरे पर आत्मिक खुशी झलक रही थी।

आज 22 जुलाई के दिन विचित्र पहल के अधिकारियों से मोबाइल पर हुई बातचीत से पता चला कि औरैया से गया हुआ पूरा जत्था कुशलतापूर्वक अपनी यात्रा पूरी कर रहा है। विचित्र पहल ने कहा कि उनकी टीम सभी अमरनाथ बाबा के भक्तों की शुभ यात्रा की मंगल कामनाएँ कर रहे हैं और लौटने के बाद सभी से मिलने का भी मंशा जाहिर की। 


बता दें कि समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट में श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था, भावना, साहस व जज्बा देखकर हौसला अफजाई करते हुए उनको हृदय से प्रणाम कर पुष्प वर्षा करते हुए साइकिल यात्रा को विदा किया था । साइकिल यात्रा संयोजक संतोष कुमार ने बताया कि मैं साइकिल द्वारा एक बार अमरनाथ व दो बार वैष्णो देवी यात्रा सफलतापूर्वक पूरी कर चुका हूं।

जिलाधिकारी, औरैया की अनुमति के उपरांत आज दिनांक 15 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को मेरे अलावा श्रीमती शारदा देवी, दिनेश कुमार, मंगल सिंह व प्रेमा देवी दो पुरुष व दो महिलाओं के साथ चौथी साइकिल यात्रा प्रारंभ की जा रही है जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम लखना स्थित कालका मंदिर, बकेवर स्थित गोपाल मंदिर, शिकोहाबाद स्थित बालाजी मंदिर, जय गुरुदेव मंदिर, मां शेरावाली मंदिर, पलवल में स्थित दुर्गा मंदिर, फरीदाबाद सेक्टर-16, करनाल में गुरु गोरखनाथ धुना, लुधियाना में पांडव मंदिर, पठानकोट चढ़ाई पर स्थित मां शेरावाली मंदिर, जम्मू-कटरा में स्थित बालाजी मंदिर, बालटाल में पड़ाव के उपरांत 3 अगस्त को बाबा अमरनाथ के दर्शन करेंगे।

जबकि दर्शन भ्रमण के उपरांत लगभग 15 अगस्त तक औरैया आने की संभावना है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभासद छैया त्रिपाठी, आदित्य पोरवाल, सभासद पंकज मिश्रा, रानू पोरवाल, आनन्द गुप्ता डाबर, कपिल गुप्ता, विनोद भल्ले, लाल जी अग्रवाल, वी.के. दीक्षित, राकेश गुप्ता, सतीश पोरवाल, महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई, संरक्षक मीरा गुप्ता, उमा गहोई, सुनीता चौबे, एकता पुरवार, गुड्डन गुप्ता, नीलम अग्रवाल, फूलमती मंदिर कमेटी के संरक्षक पप्पू गुप्ता, मंदिर के पुजारी दुबे जी व मुकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x