चन्दौली में सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत

0

सच की दस्तक डेस्क चन्दौली
कदवाके थाना अंतर्गत औरइया पेट्रोल पंप के पास कम्हरिया गांव निवासी 15वर्षीय किशोर की ट्रैक्टर पर लदे बॉस से बुरी तरह चोटिल हो जाने के बाद हृदय विदारक मौत हो गयी। कदवा थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव निवासी दयाशंकर दुबे का पुत्र सत्यम दुबे अपने मित्र के घर शादी समारोह में पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्थित नई बस्ती गया हुआ था। शादी समारोह के बाद अपने घर कम्हरिया बाइक के द्वारा लौट रहा था । अपनी गांव से 6किलोमीटर पहले औरइया पेट्रोल पम्प के पास   बाइक के आगे ट्रैक्टर पर बांस लदा हुआ नीचे झूल रहा था वह भी उसी दिशा में जा रहा था। ठीकउसी समय विपरीत दिशा से ट्रक भी आ रहा था। उसकी हेडलाइट से सत्यम की आंखें चमक गई। जिससे सत्यम कि मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई और ट्रैक्टर पर नीचे झूल रहे बॉस से टकरा गया। लोगों की माने तो एक पूरा बांस किशोर के शरीर को छेद करता हुआ घुस गया। जिससेे सत्यम बुरी तरह लहूलुहान हो गया और वहीं पर छटपटाने लगा। उधर ट्रक ड्राइवर ने जब यह देखा तो अपनी ट्रक रोक दी। जिसके कारण ट्रैक्टर भी वही रुक गया। किशोर की स्थिति देखकर घटनास्थल पर लोगों ने चिल्लाना चालू किया तो आनन-फानन में ट्रैक्टर ड्राइवर ने किसी प्रकार बांस को उसके शरीर से निकाला और उसमें कपड़ा ठूंस दिया जिससे रक्त का स्राव बंद हो सके। उधर पेट्रोल पंप के मालिक ने इसकी सूचना सत्यम की परिवार को दी घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। लहूलुहान हालत में सत्यम को इलाज के लिए वाराणसी ले जाते वक्त रास्ते में ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x