पांच बांग्लादेशी चढ़े चन्दौली पुलिस के हत्थे

0

सच के दस्तक डेस्क

खबर  उत्तर प्रदेश के चन्दौली से
जिले में एक फर्ज़ीवाड़े का मामला सामने आया है जिसमें पांच बांग्लादेशी फ़र्ज़ी आधार कार्ड के जरिये स्थायी नागरिक बनने के फ़िराक में थे। पुलिस को उनके पास से फ़र्ज़ी आईडी मार्कशीट भी बरामद है। आशंका जताई जा रही है कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फ़िराक में थे। फिलहाल पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया है और एलआईयू,आईबी सहित अन्य जांच एजेंसियां पूछताछ में जुटी गयी है, जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जायेगा। मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर में पुलिस ने पांच बांग्लादेशीयों को अपने शिकंजे में ले लिया है। पांचों बांग्लादेशी मुगलसराय में अवैध रूप से किराये के कमरे में रहते थे। ये लोग फ़र्ज़ी आधार कार्ड के जरिये स्थायी नागरिक बनने के फ़िराक में थे। इसके लिए बाकायदा ग्राम प्रधान के घर गए थे। पहले एक आईडी में उन्होंने सह्योगत्मक रवैया अपनाया लेकिन संख्या बढ़ने पर शक हुआ तब इसकी जानकारी ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को दी गयी। पुलिस ने बताया कि मुखबिरों की सुचना पर पुलिस ने छापेमारी की जिसमें पांच बांग्लादेशीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से हजारां रुपये नगद मोबाइल फोन व फ़र्ज़ी आईडी व फर्जी मार्कशीट बरामद हुआ है। मुख्य आरोपियों में मों0 फारुख प्रमाणिक पुत्र अशरफुल निवासी बनमालीगुड़ी थाना रानीनगर जिला नौगाव बांग्लादेश, वर्तमान में फारूक अंसारी पुत्र अशरफ अंसारी निवासी अलीपुर थाना मुग़लसराय, मो0 मानिक सरदार पुत्र आयन सरदार निवासी बनमालीगुड़ी थाना रानीनगर जिला नौगाव बांग्लादेश, वर्तमान में राजू खां पुत्र आयन खां निवासी दुल्हीपुर थाना मुग़लसराय, जुल्फीकार पुत्र हसन अली निवासी हिगुलकड़ी थाना अतरई जिला नौगांव बांग्लादेश वर्तमान में चंदन पुत्र हरीश पटेल निवासी दुल्हीपुर मुगलसराय चन्दौली, मो0 ममून अली पुत्र मो मुकसद अली निवासी दमुआ थाना रानीनगर जिला नौगांव वर्तमान में रिंकू यादव उर्फ धन्ना यादव दुल्हीपुर मुगलसराय चन्दौली, मो नूरुल इस्लाम पुत्र इस्माइल हुसैन निवासी नागौर पासीपुर थाना रानीनगर जिला नौगाव बांग्लादेश वर्तमान में बाबू खा पुत्र रियाज खा निवासी दुल्हीपुर मुगलसराय चन्दौली है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिसके तहत एलआईयू, आईबी सहित अन्य जांच एजेंसियां इस मामले की जाँच में जुट गयी है। साथ ही बांग्लादेशियों से पूछताछ की जा रही है कि वह यहां क्यों आये है, किस मकसद से आये है, इन सारी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है। आशंका जताई जा रही है ये यहाँ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आये थे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x