राकेश रौशन को ‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रेक्टिसेज अवार्ड 2020’

0

सच की दस्तक डेस्क चन्दौली

चन्दौली। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले अपने सबसे बड़े पुरस्कार ‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रेक्टिसेज अवार्ड 2020’ के लिए जनपद के स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन को चुना गया है। आयोग द्वारा प्रेषित प्रमाणपत्र, स्मृतिचिन्ह एवं अंगवस्त्र जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को प्राप्त हो गए हैं, जिसे वे कल सकलडीहा तहसील के सभागार में एक भव्य कार्यक्रम में राकेश रौशन को प्रदान करेंगे।
जानकारी के सकलडीहा तहसील के मारूफपुर गांव निवासी राकेश यादव रौशन जनपद के स्वीप आईकॉन हैं। विगत लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में जनपद के मतदान प्रतिशत बढ़ाने अथक प्रयास किये थे। परिणामस्वरूप जनपद में 63 प्रतिशत मतदान हुआ, जो अब तक का सर्वाधिक मतदान प्रतिशत था। बीएचयू से पत्रकारिता एवं जनसंचार में परास्नातक श्री को इसके पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल द्वारा भी पुरस्कृत किया जा चुका है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, एसपी हेमंत कुटियाल, स्वीप के नोडल अधिकारी रविन्द्र प्रताप और एसडीएम सकलडीहा ने राकेश रौशन को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x