Loksabha Election 2019 : लोकसभा चुनाव 2019 : बीजेपी का संकल्प पत्र जारी-

0

नई दिल्ली, 

  • The ‘Sankalp Patra’ (document of resolution) comes three days before the seven-phased Lok Sabha elections begin on April 11. Amit Shah said the ‘Sankalp Patra’ makes 75 pledges and promises to fulfil all expectations of the people.
  • Shah said the party promises the people of India a transparent, strong and decisive government and urged voters to bring the party back to power.
  • भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया
  • हम एक अलग “जल शक्ति मंत्रालय” बनाएंगे।

 किसानों, छोटे दुकानदारों को पेंशन, राम मंदिर पर दोहराया अपना संकल्प

सपनों का भारत बनाने के लिए हमने 75 लक्ष्य तय किये : नरेन्द्र मोदी

  • भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना संकल्प पत्र (घोषणापत्र) जारी किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में संकल्प पत्र जारी किया। संकल्प पत्र में 60 सालों के बाद किसानों और छोटे दुकानदारों को पेंशन देने का एलान किया गया है। भाजपा ने वादा किया है कि एक लाख तक के कृषि लोन पर अब पांच सालों तक कोई ब्याज नहीं लगाया जाएगा।भाजपा घोषणापत्र कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि राम मंदिर पर बीजेपी अपने संकल्प को दोहराती है और जल्द से जल्द इस मामले का समाधान चाहती है।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि साल 2022 में जब आजादी के 75 साल होंगे, तब सपनों का भारत बनाने के लिए हमने 75 लक्ष्य तय किये हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में हमारे सारे कामों को देखा जाए तो हमारे सभी कामों की रचना के मूल में सामान्य मानवीय की आवश्यकताओं को बल दिया गया है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अन्त्योदय हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र है। हमारे समाज में विविधताएं हैं। भाषाएं, जीवन स्तर, शिक्षा आदि की विविधता है इसलिए विकास को मल्टीलेयर बनाने के लिए हमने अपनी योजना को संकल्प पत्र में समाहित किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम देश को समृद्ध बनाने के लिए, सामान्य मानवी के सशक्तिकरण को लेकर जन भागीदारी को बढ़ाते हुए, लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देते हुए, हम वन मिशन वन डायरेक्‍शन को लेकर आगे बढ़ेंगे।

उन्होंने वादा किया कि आज देश के कई प्रदेशों में पानी की समस्या के समाधान को गंभीरता से सोचने की जरूरत है, इसलिए हम एक अलग “जल शक्ति मंत्रालय” बनाएंगे।

■ संकल्प पत्र के मुख्‍य बिन्दु

• कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश

• देश के सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ

• छोटे और खेतिहर किसानों की सामाजिक सुरक्षा के लिए 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन की योजना

• राष्ट्रीय सुरक्षा नीति केवल हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा विषयों द्वारा निर्देशित होगी

• आतंकवाद और उग्रवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरी दृढ़ता से जारी रखेंगे

• सुरक्षा बलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए फ्री हैंड नीति जारी रहेगी

• साल 2025 तक 5 लाख करोड़ डॉलर और साल 2032 तक 10 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा

• इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रुपए का पूंजीगत निवेश

• सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना

• सभी बसावटों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) का दर्जा

• 50 शहरों में एक मजबूत मेट्रो नेटवर्क

• सड़क नेटवर्क विकसित करने के लिए भारतमाला 2.0 द्वारा राज्यों को सहायता

• 1.5 लाख स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रों में टेलीमेडिसिन और डायग्नोस्टिक लैब सुवाधाएं

• हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज या परास्नातक मेडिकल कॉलेज

• साल 2022 तक सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए पूर्ण टीकाकरण

• 200 नए केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों का निर्माण

• वर्ष 2024 तक एमबीबीएस और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की संख्या दोगुनी करना

• भारतीय शैक्षणिक संस्थानों का विश्व के शीर्ष 500 शैक्षणिक संस्थानों में स्थान

• लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय निकायों के लिए एक साथ चुनाव के मुद्दे पर सर्वसम्मति बनाना

• प्रभावी शासन और पारदर्शी निर्णयन के माध्यम से भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाना

• सार्वजनिक सेवाओं की समयबद्ध आपूर्ति के लिए सेवा आपूर्ति के अधिकार सुनिश्चित करना

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x