कोई भी व्यक्ति चन्दौली भूखा नही रहेगा डीएम

0

सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क चन्दौली
कोराना महामारी (कोविड-19) के चलते देशव्यापी लाॅक डाउन चल रहा है। लाॅक डाउन के दौरान जनपद में कोई भी गरीब, असहाय, जरूरतमंद भूखा न रहे इसके लिए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर कार्य किया जा रहा है। लाॅक डाउन के दौरान जनपद में अबतक 348186 लोगों को खाद्यान्न एवं राशन का वितरण किया जाय चुका है। जिसमें 107683 जाॅब कार्डधारकों, श्रम विभाग एवं अन्त्योदय परिवारों को निशुल्क खाद्यान्न का वितरित किया गया है। जनपद में अब तक कुल 5973 श्रमिक जिनको आपदा राहत सहायत योजना के अन्तर्गत रू0 1000 की दर लाभान्वित किया जा चुका है। शहरी क्षेत्र में 2645 श्रमिकों एवं ग्रामीण क्षेत्र में 3328 श्रमिकों को आपदा राहत सहायता योजना से लाभान्वित किया गया है। जनपद में 9673 लाभार्थियों को उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस सिलेण्डर का भी वितरण करा दिया गया है। जिला प्रशासन के साथ ही स्वंय सेवी संस्थाओ का भी बढ चढ कर योगदान मिल रहा है। बताया गया कि इस दौरान जनपद में कुल 13 सरकारी कम्युनिटी किचन एवं 14 स्वंय सेवी संस्थाओं द्वारा जिला प्रशासन की निगरानी में व्यापक स्तर पर भोजन का पैकेट एवं खाद्य सामाग्रियों का वितरण गरीब व जरूरतमंद लोगों में किया जा रहा है। जनपद में प्रतिदिन लगभग 9649 लंच पैकेट जिला प्रशासन एवं स्वंय सेवी संस्थाओं द्वारा वितरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जनपद में बड़े स्तर पर मास्क, सेनेटाइजर, साबुन आदि का भी जरूरतमंदों को वितरण किया जा रहा है। इसमें जिला प्रशासन के साथ ही स्वंय सेवी संस्थाओं द्वारा भी व्यापक स्तर पर जनसामान्य के सहायतार्थ कार्य किये जा रहे है।
जिलाधिकारी ने बताया कि लाॅक डाउन के दौरान जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखा नही रहेगा सभी जरूरतमंदों को जिला प्रशासन एवं स्वंय सेवी संस्थाओं के द्वारा भोजन एवं खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा। सभी लोग लाॅक डाउन का पूरी तरह पालन करे, सोशन डिस्टेसिंग बनाकर रखे। अपने घर के अलावा आस पास साफ सफाई लगातार करते रहे। अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर लिया जाय यह सुरक्षाकवच का कार्य करेगा। बिना किसी अतिआवश्यक कार्य के बाहर कत्यई न निकलें। यदि बाहर जाना अनिवार्य हो तो चेहरे पर मास्क / गमछा अवश्य लगाये अन्यथा कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होगी।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x