छोटी दिवाली पर सीओ ने किया हेलमेट गिफ्ट

0

चन्दौली से जितेन्द्र मिश्रा की रिर्पोट
केन्द्र व प्रदेश की सरकार के मुखिया के सोच के अुनरूप कार्य करना बेहदही एक महत्वपूर्ण चुनौती भरा कदम होता है लेकिन यदि कोई भी राजपत्रितअधिकारी ईमानदारी पूर्वक यह ठान ले तो उसका निवर्हन बड़ी आसानी से कर सकताहै। जहा प्रदेश के मुखिया आदित्य नाथ योगी सीधे अधिकारियों को जनता सेसम्पर्क करने का निर्देश दे रहे है। लेकिन अधिकारी कुर्सी छेड़ने को तैयारही नही है। वैसे भी अगर गौर करे ईमानदारी व समाज सेवा की नशा एक अलगप्रकार की ही नशा हेती है ं जिसे रोक पाना ऐसे पुरूषों के लिए दुर्लभहोता है। वैसे ही एक महापुरूष पुलिस विभाग में अपने दायित्वों का निर्वहनकर सामाजियक दायित्वों को बखूबी अंजाम दे रहे है। जो चर्चा का विषय बनाहुआ है । जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट न होने के कारण लगभग95प्रतिशत मौते हो रही है या फिर उनकी हालत चिन्ताजनक हो जाती है। जिसपरपरिजनों को लाखां रूपये खर्च्ा करना पड़ता है। उसी के मद्देनजर सकलडीहाक्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पाण्डेय ने अपने राजकीय व सामाजिक दायित्वों।से ओतप्रोत छेटी दिवाली के अवसर पर लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्हे हेलमेट गिफ्ट करते हुए कहा कि पुलिस से बचनेके लिए हेलमेट न पहने बल्कि अपनी सुरक्षा व अपने परिवार की रक्षा हेतुइसे पहने। हेलमेट वितरण देख क्षेत्रवासी सीओं की भूरी-भूरी प्रशंसा करतेनही थके। वैसे भी अगर गौर करे तो ऐसे और आलाधिकारी जमीन पर उतर जाय तोजनहित की समस्याएं सदैव के लिए समाप्त हो सकती है और सरकार द्वारासंचालित समस्त लोकल्याणकारी योजनाएं शतप्रतिशत सफल हो सकती हैं।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x