Varanasi CM Update: सीएम की फ्लीट में शामिल चालक निकला कोरोना पॉजिटिव, सभी वाहनों को किया गया सैनिटाइज

0

वाराणसी: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए तैयारियों का जायजा लेने बनारस पहुंचे। सीएम योगी के पहुंचने से पहले सतर्कता के तौर पर सुरक्षा में लगे सभी पुलिसकर्मियों और फ्लीट के चालकों का एंटीजेन किट से टेस्ट किया जा रहा था। शुक्रवार की सुबह जब कोरोना जांच हुई तो सीएम योगी के दौरे में लगी एक फ्लीट का चालक कोरोना पॉजिटिव मिला। कोरोना पॉजिटिव मिलते ही चालक को आइसोलेशन में भेज दिया गया। साथ ही सीएम की फ्लीट में लगे सभी वाहनों को सैनिटाइज किया गया।

सीएम के आगमन से पहले हुई कोरोना जांच

कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम की समीक्षा करने सीएम योगी का शुक्रवार की दोपहर वाराणसी पहुंचना तय था। एहतियात के तौर पर सीएम के आगमन से पूर्व सुबह ही सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों समेत फ्लीट के चालकों का एंटीजेन किट से टेस्ट किया जा रहा था। इसी बीच बीएचयू पहुंची सीएम योगी की फ्लीट का एक चालक कोराना पॉजिटिव मिला। रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई। आनन फानन फ्लीट वाहन समेत चालक को अलग किया गया। उसे आइसोलेशन में भेजा गया। वहीं चालक के संपर्क में आए कुछ पुलिसकर्मियों को भी ड्यूटी से अलग कर दिया गया। इसके अलावा सभी वाहनों को सैनिटाइज किया गया।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x