जीजीआईसी की शिक्षिकाओं ने लेखाधिकारी को दी विदाई व जिला विद्यालय निरीक्षक का किया अभिनंदन


सैयदराजा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या
श्रीमती सुशीला देवी ने अपने विद्यालयों की शिक्षिकाओं के साथ मिलकर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विजय प्रकाश सिंह का उनके कार्यालय में पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व अभिनंदन किया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विजय प्रकाश सिंह ने प्रधानाचार्य व शिक्षिकाओं को
कहा कि आप सभी बच्चों को अच्छी तरह शिक्षण करे। वहां पर पढ़ने वाली बच्चियों के विकास के लिए सदा विद्यालय परिवार का सहयोग करूँगा।
इसी क्रम में प्रधानाचार्या ने अपनी शिक्षिकाओं के साथ लेखा अधिकारी बजरंग बहार बहादुर सिंह से भेंट किया तथा विद्यालय परिवार की तरफ से विदाई दी। जिनका स्थानांतरण हो चुका है।
इस अवसर पर प्रिंसिपल सुशीला देवी ने कहा जीजीआईसी परिवार की तरफ से महिला दिवस के कार्यक्रम में आपको विनय भूषण की उपाधि भी दी गई है ।किसी कारण वश आप की उपस्थिति नही हो पाई थी। आपके जाने से विद्यालय परिवार बहुत दुखी है। लेकिन आपके उज्जवल भविष्य की कामना मैं और हमारे विद्यालय में कार्यरत शिक्षिकायें करती है।
अभिनंदन करने वाली शिक्षिकाओं में मुख्य रूप से श्रीमती कुसुम लता, डॉ सुभद्रा कुमारी, श्वेता सिंह ,श्रीमती तनु सिंह व श्रीमती चंद्रकिरण मौजूद थी।