सर्वदलीय गौ रक्षा यात्रा पहुँची नगर मे हुआ भव्य स्वागत

0

सच की दस्तक डेस्क चन्दौली

चन्दौली के डीडीयू नगर आर्य समाज मंदिर प्रांगण मे बुधवार को सर्वदलीय गौ रक्षा प्रचार रथ यात्रा का स्वागत गौ भक्तों द्वारा किया गया देश के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए उक्त रथयात्रा बुधवार को नगर मे पहुँची जहाँ गौ भक्तों द्वारा सर्वदलीय गौ भक्त महोत्सव के तहत सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वदलीय गौ रक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयपाल नयाल रहे । इस दौरान यात्रा मे शामिल साध्वी नीलिमा जी ने कहा कि प्रथम माँ और शक्तिदायिनी जीवन को बुद्धिदाहिनी गौ माता एवं उनके लुप्तप्राय हो रहे वंशज को संरक्षित उचित रख रखाव को लेकर हम बसंत पंचमी 2020 से लेकर बसंत पंचमी 2021 तक गौ प्रचार रथ के माध्यम से हम जन जागरण का कार्य कर रहे हैं भारत के विभिन्न प्रदेशों मे गौ जागरण को लेकर रथ निरंतर चल रहा है । हमारी अपील है कि लोग स्वयं जागृत होते हुए अन्य को भी गौ संरक्षण हेतु जागृत करें । कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रकाश कुमार श्रीवास्तव , कवि शिरिश उमंग , प्रिंस शर्मा , डा. उमाशरण पाण्डेय रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्रभूषण मिश्र कौशिक , संचालन इंद्रजीत तिवारी निर्भीक व धन्यवाद ज्ञापनडा. सुभाषचन्द्र ने किया। मौके पर स्वागत करने वालों मे मुख्य रूप से शिवनाथ गुप्ता , विजय कुमार गुप्ता , राकेश अग्रवाल आदि सहित अन्य लोग रहे। इस दौरान संदीप मौर्य द्वारा शिवतांडव व कु. मुस्कान का नृत्य से कार्यक्रम का आगाज हुआ । कार्यक्रम के अंत मे एक कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया जिसमे इंद्रजीत तिवारी निर्भीक , सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध , चन्द्रभूषण मिश्र कौशिक , शिरिश उमंग , चिंतीत बनारसी , अरूण कुमार आर्य आदि कवियों ने अपनी कविताओं से गौ रक्षा की प्रेरणा देते हुए समाज को झकझोरने का काम किया । मौके पर प्रद्युम्न कुमार , डा. आनन्द श्रीवास्तव , संजय कुमार , राजेश कनौजिया गुड्डू विश्वकर्मा , कामेश्वर प्रसाद ,प्रमोद अग्रहरी , डा. सुभाषचन्द्र , अभय तिवारी , रोहित कुमार , कु. मुस्कान आदि मौजूद रहे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x