IAS interview : वो कौन है जो पूरे एक महीने बाद आपके पास आती है और सिर्फ 24 घंटे साथ बिताकर चली जाती है?

0

हमारे देश में हर साल सिविल सर्विसेज जैसे की IAS, IPS की परीक्षा होती है और ये परीक्षा हमारे देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होती है और हर साल लाखों  उम्मीदवार इस परीक्षा को देते है जिसमे से कुछ ही ऐसे उम्मीदवार होते है जिनका सिलेक्शन हो पाता है |वही  इन सिविल सर्विसेज में सिलेक्शन पाने के लिए हमारे देश के बहुत सारे बच्चे इसकी तैयारी करते है |

बता दे आईएएस की परीक्षा तीन चरणों में पूरी करायी जाती जिसमे से दो लिखित परीक्षा होती है और एक इंटरव्यू वही आईएएस के इंटरव्यू में उम्मीदवार से कई तरह के जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते है और इसके साथ ही काफी सारे ट्रिकी सवाल भी पूछे जाते है  और ये सवाल  उम्मीदवार का नजरिया, तर्कशक्ति को परखने के लिए पूछे जाते हैं और वही आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों पर हर उस उम्मीदवार की नजर होती है जो की आईएएस की तैयारी कर रहा है और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए आईएएस इंटरव्यू में पूछे गये कुछ सवाल लेकर आये है जिनके जवाब भी हम आपको बताने जा रहे है तो आइये शुरू करते है-

1.सवाल – चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाब- चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन खराब हो जाता है. इसके अलावा दांतों को ऐसा करने से पायरिया रोग हो सकता है.

2.सवाल- लूड़ो गेम का आविष्कार किसने किया?
जवाब- आधुनिक लूड़ो गेम का अविष्कार विकास जैसवाल ने किया है, लेकिन महाभारत काल में भी यह गेम था. तब इसको पच्चीसी, चोपड़ के नाम से जाना जाता था. एलोरा की गुफाओं पर आज भी इसके चित्र मौजूद है.

3.सवाल- आईपीएल के टिकट का पैसा किसके पास जाता है?
जवाब- आईपीएल के टिकल को पैसा खेलने वाली दोनों टीमों और बीसीसीआई के पास जाता है.

4.सवाल- प्लासी का युद्ध कब लड़ा गया?
जवाब: 1757

5.सवाल- त्रिपिटक किस धर्म से जुड़ी हुई किताब है?
जवाब: बौद्ध

6.सवाल- टीपु सुल्तान कहां के शासक थे?
जवाब: मैसूर

7.सवाल- अजंता की गुफाएं किस राज्य में स्थित हैं?
जवाब: महाराष्ट्र

8.सवाल- पहले एशियन खेल का आयोजन कहां किया गया?
जवाब: नई दिल्ली

9.सवाल- भारत की आजादी के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?
जवाब: लॉर्ड एटली

10.सवाल- तुलसीदास ने जब रामचरितमानस की रचना की थी, उस समय दिल्ली पर किसका शासन था?
जवाब: अकबर

11.सवाल – किस टीम ने बड़ौदा की टीम को 7 विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी अपने नाम कर ली है?
जवाब -तमिलनाडु।

12.सवाल -उत्तर प्रदेश विधान परिषद् में किसे अस्थाई तौर पर प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है?
जवाब -भाजपा एमएलसी कुंवर मानवेन्द्र सिंह।

13.सवाल -सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज से पुरे देश में किसे 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की घोषणा की है?
जवाब -सिनेमाघर।

14.सवाल -बीसीसीआई सचिव जय शाह को किस परिषद् का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है, इस पद पर पहुँचने वाले वे सबसे युवा प्रशासक होंगे?
जवाब -एशियाई क्रिकेट परिषद् (ACC)

15.सवाल -वो कौन है जो पूरे एक महीने बाद आपके पास आती है और सिर्फ 24 घंटे आपके साथ बिताकर चली जाती है?
जवाब –  इसका जवाब होगा तारीख, क्योंकि कोई भी तारीख़ एक महीने के बाद आती है लेकिन 24 घंटे बाद ही चली जाती है।

Sach ki Dastak

1 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x