अखिल भारतीय कवि सम्मेलन “हमकलाम


सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क राजस्थान(देवेन्द्र कुमावत)
डॉ तारा प्रकाश जोशी मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा आयोजित
कल का कवि सम्मेलन केवल कवि सम्मेलन ही नही था, वह एक पुण्यात्मा को भाव भीनी श्रद्धांजलि देने का आयोजन था, वह एक वरिष्ठ साहित्यकार को उनकी रचना धर्मिता के लिए सम्मानित करने का पल था, वह हिंदी के 15 कवियों की साहित्य साधना के सरगम का महामिलन था, वह गुलाबी शहर के प्रबुद्ध श्रोताओं की साहित्य के प्रति लगाव और रसिकता का परिचायक था , वह आयोजकों के कुशल आयोजन की जीती जागती मिसाल था…. वह आज कल के सामान्य फूहड़ और द्विअर्थी चुटकुलों से दूर विशुद्ध गीतों का गुलदस्ता था, वह मंच संचालन की एक अनूठा उदाहरण था।
सचमुच वह देखने और सुनने वाला एक अद्भुत , बेहद शानदार कवि सम्मेलन था
गुलाबी नगरी के रविन्द्र मंच के सभागार में आयोजित हुए इसमें प्रमुख कवि के एल सैनी, अजंता देव, पूर्णिमा, सुशीला, रमेश शर्मा, राजेश शर्मा, बुद्धिनाथ मिश्र, माहेश्वर तिवारी, शिव ओम, दुर्गादन सिंह गौड़, कीर्ति काल, जगदीश मोहन रावत, दिनेश सिंदल, तारेश दवे और धनराज दाधीच रहे।
समारोह की अध्यक्षता *न्यायमूर्ति विनोद शंकर दवे* ने की,
मुख्य अतिथि *श अशोक गहलोत* मुख्यमंत्री राजस्थान, अति विशिष्ट अतिथि *डॉ बी.डी. कल्ला* शिक्षा एवं कला संस्कृति मंत्री,
अति विशिष्ट राजेश्वर सिंह* अध्यक्ष राजस्व मंडल रहे।