जमुई लोकसभा 40 (अ. जा.) क्षेत्र के चुनाव के लिए 18 मार्च को अधिसूचना जारी ✍️रिपोर्ट प्रभाकर मिश्रा

0

21 , 22 , 23 और 24 मार्च को नामांकन पत्र नहीं किया जा सकेगा दाखिल।


बिहार(प्रभाकर कुमार ) जमुई निवार्चन  पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के अंतर्गत 40 – जमुई लोकसभा (अ.जा.) क्षेत्र के चुनाव के लिए 18 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी।
अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल किए जाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।नामांकन पत्र 25 मार्च तक दाखिल किए जा सकेंगे।
नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 26 मार्च को की जाएगी तथा अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 28 मार्च निर्धारित है।श्री कुमार ने बताया कि जमुई लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान 11 अप्रैल को कराया जाएगा तथा मतों की गणना 23 मई को कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया 27 मई तक पूरी कर ली जाएगी।जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार ने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि अगामी 21 , 22 , 23 और 24 मार्च को घोषित छुट्टी एवं अन्य कारणों से नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया जा सकेगा।
उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि 25 मार्च को निर्धारित रहने की जानकारी देते हुए कहा कि पूर्वाह्न 11: 00 बजे से अपराह्न 03 : 00 बजे तक नामजदगी का पर्चा स्वीकार किये जायेंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा।
उन्होंने आदर्श आचार संहिता का भी शत प्रतिशत पालन किये जाने की बात कही।श्री धनमेेद्र कुमार ने निष्पक्ष , पारदर्शी , स्वतंत्र और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को अपनी प्राथमिकता बताया।
एडीएम कुमार संजय प्रसाद , डीडीसी अरुण कुमार ठाकुर , एसडीएम लखीन्द्र पासवान , डीसीएलआर मो. अतहर , जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गुलाब लकड़ा समेत कई अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x