नीति आयोग मीटिंग : भगवंत मान ने मोदी के लिए बोली यह बात

0

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की सातवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई। बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग सहित राज्य से जुड़े मुद्दों को पीएम मोदी के सामने रखा।

बैठक में शामिल होने के बाद भगवंत मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम बनने के बाद मेरी नीति आयोग के साथ पहली मीटिंग थी। दुर्भाग्य की बात ये है इससे पहले 3 साल किसी भी मीटिंग में पंजाब से कोई नहीं आया। हमारे मुख्यमंत्री आराम की जिंदगी जी रहे थे। आज में डिटेल में होमवर्क करके गया, डिटेल में मैनें पंजाब के मसले नीति आयोग के सामने रखे।

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम धान-गेंहू के चक्रव्यूह में फंसे हैं। पानी 500-600 फूट नीचे जा चुका है। पंजाब के 150 में से 117 ज़ोन डार्क ज़ोन में हैं। हम बहुत कुछ उगा सकते हैं हमारी धरती उपजाऊ है, लेकिन हमें उस पर एमएसपी नहीं मिल रही। एमएसपी से किसान दूसरी फसल लगाएगा और उसे उतना ही फायदा होगा। सभी सीएम ने अपनी बात रखी। प्रधानमंत्री हमारे साथ सुबह 10 बजे से शाम लगभग 4:15 बजे तक बैठे। हमने सुझाव दिए।

मुख्यमंत्री ने आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर के सामने का नाम भी रखा। सीएम मान ने कहा, “मैंने विदेश मंत्री जयशंकर के सामने अमृतसर का नाम उस स्थान के रूप में रखा है जहां सभी बैठकें होती हैं. हम अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x