झारखंड : 20 सीटों पर हुआ 61%मतदान

0

रांची।

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों पर आज शनिवार को वोटिंग कराई गई।इस चरण के चुनाव में मुख्यमंत्री रघुवर दास की जमशेदपुर पूर्वी सीट भी शामिल है, जहां उनके खिलाफ पार्टी के ही बागी नेता सरयू राय के लड़ने से चुनाव दिलचस्प हो गया है।राज्य की 20 सीटों पर कुल 260 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।42,000 जवानों को दूसरे चरण के मतदान की सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया था।नक्सली इलाकों में स्थित मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। 

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों में से 18 पर मतदान शनिवार दोपहर तीन बजे सम्पन्न हो गया। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चैबे ने बताया किप्राथमिक आंकड़ों के अनुसार इन 18 सीटों पर 59.27 प्रतिशत मतदान हुआ। जमशेदपुर पूर्व और पश्चिम सीट पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इस चरण में जमशेदपुर पूर्वी सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं, जहां राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ उनकी ही सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सरयू राय चुनाव लड़ रहे हैं।

दोपहर तीन बजे तक बहरागोड़ा में 66.38 प्रतिशत, घाटशिला में 64.47 प्रतिशत, पोटका में 61.00 प्रतिशत, जुगसलाई में 59.00 प्रतिशत, जमशेदपुर पूर्वी में 46.41 प्रतिशत, जमशेदपुर पश्चिमी में 43.22 प्रतिशत, सराइकेला में 56.77 प्रतिशत, चाईबासा में 62.28 प्रतिशत, मझगांवा में 66.67 प्रतिशत, जगन्नाथपुर में 60.99 प्रतिशत, मनोहरपुर में 60.03 प्रतिशत, चक्रधरपुर में 62.72 प्रतिशत, खरसावां में 60.12 प्रतिशत, तमाड़ में 67.83 प्रतिशत, तोरपा में 59.11 प्रतिशत, खूंटी में 59.20 प्रतिशत, मांडर में 61.14 प्रतिशत, सिसई में 68.60 प्रतिशत, सिमडेगा में 59.07 प्रतिशत, कोलेबीरा में 56.5 प्रतिशत मतदान हुआ।

वहीं सिसई में सुरक्षा बलों और ग्रामीणों की झड़प में बल की ओर से की गई गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए। अपर पुलिस महानिदेशक एवं झारखंड चुनाव में सुरक्षा मामलों के नोडल अधिकारी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि सिसई में सुबह ग्रामीणों और सुरक्षाकर्मियों में किसी बात को लेकर झड़प हो गयी जिसका लाभ उठाकर कुछ असामाजिक तत्वों ने बूथ नंबर 36 पर आरपीएफ के जवानों से हथियार छीनने की कोशिश की। इसके बाद आरपीएफ की गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गयी और अन्य दो लोग घायल हो गये, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

उन्होंने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है। एक घायल व्यक्ति जिसके पैर में गोली लगी है उसे इलाज के लिए रांची के ‘रिम्स’ लाया गया है। दूसरे घायल व्यक्ति के कंधे को छूते हुए गोली निकल गयी, जिससे उसे हल्की चोट आयी है। चैबे ने बताया कि सिसई के मतदान केन्द्र संख्या 36 पर फिलहाल मतदान बाधित है और यहां पुनर्मतदान कराये जाने की संभावना है।

संबद्ध विधानसभा क्षेत्र के जिला निर्वाचन पदाधिकारी की घटना के संबन्ध में जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच चरणों में 20 दिसम्बर तक मतदान होना है। पहले चरण में 13 सीटों पर 30 नवम्बर को मतदान हुआ था। मतगणना 23 दिसम्बर को होगी।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x