आक्सीजन के लिए पौधरोपण आवश्यक -मुख्य विकास अधिकारी

0

सच की दस्तक डेस्क चन्दौली ( राकेश शर्मा)

काशी वन्य जीव प्रभाग जनपद चंदौली के तत्वावधान में नेशनल इण्टर कालेज सैयदराजा के प्रांगण में मंगलवार की अपराह्न परिस्थितिकीय पर्यावरण संरक्षण हेतु जन जागरूकता के तहत् एक गोष्ठी आयोजित हुई। सर्वप्रथम प्रभारी डीएफओ दिनेश सिंह एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बरहनी महेन्द्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से माॅ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नेशनल इण्टर कालेज की बालिकाओं ने सरस्वती बंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अजितेन्द्र नारायण ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण मनुष्य के जीवन दायिनी के रूप में सहयोगी होता है। क्यों कि मनुष्य को जिन्दगी में आक्सीजन की आवश्यकता होती है। जिसकी पूर्ति हमें पौधों से मिलना ही सम्भव होता है। आज जरूरत है पेङ पौधों का रोपण करें तभी पर्यावरण को शुद्ध रखने में सहयोगी सिध्द होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डा0विजय प्रताप सिंह ने भी परिस्थिकीय एवं पर्यावरण पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में आक्सीजन की विशेष आवश्यकता है जिसके लिए पौधारोपण तथा उसको सुरक्षित रखना जरूरी है। इससे पर्यावरण को शुद्ध रखने में सहयोगी होता है।इस गोष्ठी में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बरहनी महेन्द्र कुमार सिंह,परशुराम सिंह,एस0डी0ओ0दिलीप कुमार तिवारी,धर्मेन्द्र सिंह,रेंजर अमरनाथ सिंह,ताराशंकर यादव,उप क्षेत्रीय वनाधिकारी सी0एन0त्रिपाठी,रवि कुमार,मनोज कुमार श्रीवास्तव बन दरोगा सतीश सिंह, रजनीश राय,भारत भूषण,मारकण्डेय प्रसाद सहित विद्यालय के छात्र छात्राएँ मौजूद रहे।अध्यक्षता प्रभारी डीएफओ दिनेश सिंह एवं संचालन अनिल सिंह ने किया।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x