5 लाख का पटाखों का जखीरा पकड़ाया

0

 

सच की दस्तक न्यूज डेस्क

जनपद चन्दौली के धानापुर कस्बा स्थित रंजीत एजेंसी पर दीपावली की दोपहर उपजिलाधिकारी सकलडीहा व थाना प्रभारी धानापुर की संयुक्त छापामार कार्यवाही में दर्जन भर कार्टूनों में विक्री हेतु रखे गए भारी मात्रा में अवैध पटाखों की बरामदगी से खलबली मच गई,इस दौरान सम्बन्धित दुकानदार तो फरार हो गया किन्तु उसके एक कर्मी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पटाखों के जखीरे को कब्जे में ले लियाl
कस्बे में दीपावली की दोपहर गुरुवार को अवैध पटाखा रखने वाले कारोबारियों में उस वक्त हडकंम्प मच गया जब उपजिलाधिकारी सकलडीहा अजय मिश्रा व थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह दल बल के साथ बीच बाजार स्थित एक दुकान पर जा पहुंचे जहां दुकानदार के पास सर्फ 12 किलो तक पटाखा रखने का लाइसेंस था किन्तु उसकी भी वैधता समाप्त हो चुकी थी। इसके इतर दुकान के अंदर अवैध पटाखे की एक बड़ी खेप को बरामद हुई। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया। पकडे गए युवक का नाम प्रद्युम्न बताया गया है,उसके पास से कुल पांच कुंतल अवैध पटाखा बरामद हुआ। दीवाली पर्व के मद्देनजर जिले के आला अधिकारियों का सख्त निर्देश था कि किसी भी प्रकार से अवैध पटाखा नहीं बिकना चाहिए। इस बाबत अवैध पटाखा कारोबारियों पर जिला प्रशासन सख्त नजर बनाए हुए थी । इसी क्रम में गुरुवार को मुखबिर से उक्त दुकान में भारी मात्रा में अवैध पटाखे की सूचना मिलने पर कस्बा स्थित मुख्य बाजार के बीचों बीच स्थित एक दुकानदार के यहां जब तलाशी की गई तो कार्टूनों में भरा हुआ पटाखा बरामद हुआ। उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा एवं थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह द्वारा उक्त पटाखों से संबंधित कागजात मांगने पर दुकानदार वैध कागजात नही दिखा पाया जिसपर समस्त कार्टूनों को जब्त कर वजन करवाया गया।इस दौरान मौके से पुलिस को पांच कुंतल अवैध पटाखा प्राप्त हुआ,जिसकी कीमत पाँच लाख रुपये बताई गई हैlबरामद माल के साथ पुलिस ने दुकानकर्मी को हिरासत में ले लिया।पुलिस इस प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रहीlहालांकि इस पूरे प्रकरण में थाने के ही एक बीट दरोगा के संलिप्तता की चर्चा भी लोग करते पाये गए,मजेदार तथ्य तो यह कि इस चर्चित दरोगा की बीट तो धुर देहात की है किंतु यह साहब अपनी बीट से ज्यादा कस्बे में ही सक्रिय रहना मुनासिब समझते हैं

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x