दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

0

जनपद चंदौली के नव चयनित पंचायत सहायक/ अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटरों का प्रशिक्षण उपनिदेशक पंचायत वाराणसी मंडल व जिला पंचायत संसाधन केंद्र नियमताबाद चंदौली के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। दिनांक 24 नवम्बर से लेकर आज  तक दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख धानापुर अजय सिंह व ए,के सिंह उपनिदेशक पंचायत वाराणसी मंडल /प्राचार्य जिला पंचायत संसाधन केंद्र चंदौली द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण में विकासखंड सदर ,धानापुर एवं नौगढ़ के पंचायत सहायकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण में सुनील सिंह वरिष्ठ फैकेल्टी प्रबंधक जिला पंचायत संसाधन केंद्र चंदौली, मनोज श्रीवास्तव जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, अजय सिंह,मंडलीय समन्वय स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, रतन कुमार सिंह मंडलीय परियोजना प्रबंधक, मास्टर ट्रेनर सुल्तान मेहंदी ,सुरेंद्र कुमार सिंह व वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव तथा सहायक विकास अधिकारी, धानापुर के राजेश सिंह चंदौली के बृजेश कुमार सिंह ,नौगढ़ के प्रेमचंद्र उपस्थित थे। यह प्रशिक्षण 31 दिसंबर 2021 तक चलेगा जिसमें वाराणसी मंडल के सभी जनपदों वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर एवं जौनपुर के सभी नव चयनित पंचायत सहायक अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर को दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण में नव चयनित पंचायत सहायक अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर को पंचायती राज व्यवस्था ग्राम सभा की बैठक ,कोरम कार्य पंचायत समितियां विभागीय योजनाएं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण केंद्रीय एवं राज्य वित्त आयोग राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना, ग्राम पंचायत स्तर पर क्रियान्वित अन्य विभागों की लाभार्थीपरक योजनाएं, ग्रामसचिवालय जन सुविधा केंद्र व नागरिक वेब पोर्टल व संबंधित लिंक ई ग्राम स्वराज व पंचायतों में मनरेगा कंप्यूटर /तकनीकी जानकारी ग्राम पंचायतों के सतत विकास के संबंध में विस्तृत चर्चा की जाएगी।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x