25 हजार का ईंनमिया अपराधी गिरफ्तार

0

सच की दस्तक डेस्क चन्दौली सरदार रोशन सिंह

पीडीडीयू नगर(चन्दौली)पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल जनपद चन्दौली के द्वारा अपराध अपराधियों व वांछित ईनामियां अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली प्रेमचन्द्र के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर कुँवर प्रभात सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्र0नि0 शिवानन्द मिश्रा के नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा दिन मंगलवार को वांछित अभियुक्त व ईनामिया मय हमराहियान के साथ क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास ने आकर बताया कि अपराधी राजेश उर्फ माईकल जो मुगलसराय क्षेत्र में कई घटनाओं को कारित किया है व रेलवे कालोनी स्थित एक अधिकारी के घर में चोरी भी किया था व थाना मुगलसराय के कई मुकदमों में 25 हजार रुपये का वाँछित ईनामिया है जिसके पास अवैध तमंचा है वह मोटरसाइकिल से वाराणसी जाने की फिराक में है इस सूचना पर विश्वास करके मुखबिरी सूचना से सभी मौजूद पुलिस कर्मियों को अवगत कराकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचे कि कुछ देर में एक मोटरसाइकिल आता दिखायी दिया रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल रोककर भागते हुए तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हए नगर के सुभाष पार्क के पास से घेर घार कर दबोच लिया गया तथा नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी नियमानुसार ली गयी तो उसने अपना नाम राजेश उर्फ माइकल निवासी हनुमानपुर चमरोटी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली बताया।अभियुक्त राजेश उर्फ माईकल से आवश्यक पूछताछ किया गया तो बताया कि मै व मेरे एक साथी से मिलकर यूरोपियन रेलवे कालोनी के एक घर से आज से लगभग तीन माह पहले चुराया था जिसमें से कुछ आभूषण को पहचान छिपाने के लिए गलाने के लिए हम लोगो ने वाराणसी के एक सोनार को दिया था जो आज उसे गलाकर लेकर सर्कस रोड़ के पास आया है जिसे मैं लेन के लिए जा रहा था कि आप लोगो ने पकड़ लिया कड़ाई से पूछताछ में बताया कि आज से लगभग ढाई महीने पूर्व जायसवाल स्कूल के आगे पराहपुर में एक महिला के गले से मैने एक साथी के साथ मिलकर गले का चैन लूट लिया था जो चैन मैने और मेरे साथी ने मिलकर मैने अपने घर के पास जमीन के अन्दर छुपा कर गाड़ दिया था उसके लगभग एक सप्ताह बाद सब्जी मण्डी के आगे आनन्द हास्पिटल के पास एक रिक्शा से जा रही महिला के गले से चैन लूटने का प्रयास किया परन्तु महिला के सतर्कता के कारण वह चेन हम लोगो के हाथ नहीं लग पाया जिस सोनार को जेवर को गलाने के लिए हम लोगो ने दिया था वह उस गलाये हए जेवर को लेकर सर्कस रोड़ तिराहे पर मेरा इन्तजार कर रहा है इतना सुनते ही पुलिस टीम राजेश उर्फ माईकल को लेकर सर्कस रोड तिराहे पर पहुंचे जिसे राजेश ने इशारा कर बताया कि पान की गुमटी के किनारे जो व्यक्ति खड़ा है वही वह सोनार है जिसे मैने जेवर गलाने के लिए दिया था कि हम पुलिस वाले तेज कदमो से बढ़कर बताए हुए व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम गौतम सिंह निवासी काल भैरव थाना कोतवाली जनपद वाराणसी बताया पुछने पर बता रहा है कि इन लोगो द्वारा मुझे चोरी व छिनैती करके लाए गए आभूषण कम दामो पर मिल जाते है जिसे मे गलाकर पुनः पहचान छिपाने के लिए नए आभूषण बना देता हूँ यह जो सोना मेरे पास से बरामद हुआ यह इन लोगो द्वारा मुझे करीब दो महिने पहले दिया गया था जिसे लाकडाऊन में दुकान बन्द होने के कारण मे नही गला पाया अब लाकडाऊन से कुछ छुट मिलने पर मै इसे गलाकर ले आया था और इनसे इसके बदले मे पेसा या सोना लेता है कुल 100 ग्राम पीली धातु के आभूषण और 400 ग्राम सफेद धातु के आभूषण बरामद किया गया।दोनो अभियुक्तगण के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।पकड़े गए अभियुक्तों मे राजेश उर्फ माइकल मुग़लसराय निवासी व गौतम सिंह वाराणसी निवासी बताए जाते है।जिनके पास से पुलिस ने 1 जोड़ी पायल,एक जोड़ी पाजेब सफेद धातु,तीन अंगूठी,एक चेन पीली धातु,2 ब्रेड कटी हुई पीली धातु की,एक घड़ी, 12 हजार रुपए नगद,एक देशी तमंचा 315 बोर,एक खोखा कारतूस,एक चोरी की मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मुगलसराय शिवानंद मिश्रा,उप निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह थाना मुगलसराय,उप निरीक्षक विपिन सिंह थाना मुगलसराय सहित अन्य पुलिस टीम मौजूद रही।पकड़े गए अभियुक्तों पर पुलिस संबंधीत धारा लगाकर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x