इधर योगी की जीत उधर दबंगो की गरीब पर बरसी लाठी

0

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
चन्दौली-जिस ला एंड ऑर्डर की तकरीर पर लोगों ने दुबारा बुलडोजर बाबा को पुनः यूपी की सत्ता सौंपी,ठीक इसी दिन धानापुर थाना क्षेत्र के नवली पट्टी गांव में एक गरीब ब्राह्मण की बहू बेटियों पर सरेशाम दबंगों की लाठियां बरसती रहीं वह भी तब तक जब तक एक मासूम संग घर के अंदर दोनों मां बेटी बुरी तरह लहूलुहान होकर जमीन पर तड़पने नहीं लगीं,दबंगों का खौफ लोगों पर इस तरह तारी रहा कि कोई भी हमलावरों के सामने जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया,अंततः जब दोनों मां बेटी मरणासन्न हाल में निढाल हो गयीं तब हमलावर उन्हें मृत समझकर चले गए इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दिया,आज जहाँ सभी घायल जिला चिकित्सालय में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्षरत हैं वहीं इस लोमहर्षक घटना के बावजूद पुलिस शांति भंग व धमकी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है

घटना की मुख्य वजह

घटना के बाबत 45 वर्षीया पुष्पा देबी के पति रामगोविन्द तिवारी ने फफक कर रोते हुए बताया कि शाम के वक्त मैं खेत पर था इस दौरान मेरे व परोसी पवन सिंह के छोटे छोटे बच्चे आपस में बाहर खेल रहे थे,खेलने में ही बच्चों ने आपस मे विवाद कर लिया,यह देख मेरी पत्नी ने दोनों पक्षों के बच्चों को डांट कर अपने नाती को घर मे लेकर आ गयीं

बेटी को भी दबंगो ने पीटा

बच्चों को डांटना प्रतिपक्षियों को इस कदर नागवार गुजरा कि विपक्षी भोलू सिंह,पवन सिंह व पिंटू सिंह लाठी डंडा लेकर गाली देते हुए मेरे घर मे घुस गए उनकी इस हरकत का मेरी पत्नी द्वारा प्रतिवाद करने पर यह लोग उग्र होकर पत्नी को बेरहमी पूर्वक पीटते हुए मरणासन्न कर दिए,लहूलुहान हालत में अपनी मां को पिटता देख बीच बचाव करने पहुंची 20 वर्षीया मेरी पुत्री रीतू को भी हमलावरों ने पीटते हुए उसकी गोंद से दुधमुंहा बच्चा छीनकर जमीन पर पटक दिया,इस भयावह मंजर को देख किसी पड़ोसी में भी साहस नहीं हुआ कि वह बचाव कर सके,घटना की सूचना मिलते ही जब तक मैं घर पहुंचा तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थीlप्रथमतः घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया किन्तु स्थिति गम्भीर देख चिकित्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया जहाँ पर घायलों का इलाज चल रहा है किंतु पुष्पा देबी की हालत चिंताजनक बनी हुई हैl

घटना के बाद पुलिसिया कोरम

घटना के बाबत थानाध्यक्ष धानापुर सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर पिंटू सिंह भोलू सिंह व पवन सिंह के विरुद्ध शांति भंग व धमकी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए पिंटू सिंह को जेल भेज दिया गया है,शेष की तलाश जारी है,आगे प्राप्त एमएलसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x