अनलॉक के दूसरे दिन नगर में उमड़ी रही भीड़

0

सच की दस्तक डेस्क चन्दौली (सरदार रोशन सिंह)
पीडीडीयू नगर।(चंदौली)लॉक डाउन के बाद अनलॉक के दूसरे दिन पीडीडीयू नगर की सड़कों पर लोगो की काफी भीड़ देखने को मिली सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न रही वहीं प्रशासन द्वारा जाम से निजात पाने हेतु लोगों को समझा-बुझाकर वाहनों को गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा था वही स्टेशन परिसर से निकल रहे यात्रियों को बनारस जाने हेतु जीटी रोड काली मंदिर के सामने कुछ वाहन मौजूद नजर आए जिससे कि यात्रियों को काफी सुविधा देखने को मिली।वहीं दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन परिसर क्षेत्र में टिकट लेने वाले यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ,जीआरपी,स्थानीय पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई प्रशासन द्वारा यात्रियों को समझाया जा रहा था कि आप लोग सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए मुंह पर मास्क लगाएं जिससे की कोरोना महामारी की चपेट में आने से बच सकें।वहीं टिकट काउंटर के पहले दो काउंटर खुले होते थे मगर अनलॉक को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए मंगलवार को तीन टिकट काउंटर खुले पाए गए जिसमें काउंटर नंबर एक पर रीता देवी,काउंटर नंबर 3 पर सुमिता विश्वास व चार नंबर पर सुशीला देवी यात्रियों की सुविधा हेतु अपनी ड्यूटी करते नजर आए रेलवे परिसर क्षेत्र में चकिया ब्लॉक बीडीओ सरिता सिंह,चंदन यादव,केशव प्रसाद,रामपाल यादव,संतोष कुमार,राजीव यादव, बीरबल यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।वही नगर में स्थित विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में लगभग 164 प्रवासी मजदूरों को स्वस्थ्य हेतु रखा गया है।जैसे ही यह प्रवासी मजदूर स्वस्थ हो जाएंगे इनको इनके घर भिजवा दिया जाएगा जिसकी देखरेख में लगे एसडीएम सदर कुमार हर्ष,राजस्व निरीक्षक जगदंबा सिंह,तहसीलदार लालता प्रसाद सहित स्थानीय प्रशासन लगी हुई है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x