काम किया है काम करेंगे झूठे वादे नही करेंगे


सच की दस्तक डेस्क पटना बिहार
काम किया है काम करेंगे झूठे वादे नही करेंगे उक्त बात लखनी विगहा पंचायत समिति के सदस्य पद हेतु उम्मीदवार गोविन्द कुमार ने जनसम्पर्क के दौरान कहा। गोविंद कुमार ने मखदूमपुर गांव में जन सम्पर्क के दौरान उन्हें बताया कि लघु उद्योग से लेकर राशन कार्ड बनाने के लिए लोगो को दर दर भटकना पड़ता है।बैंक से अपना पैसा निकालने के लिए लोग पैसा देते है लेकिन अब ऐसा नही होगा सभी गरीब परिवार को योजना का लाभ मिलेगा। बहुत से पंचायत समिति के कार्य तो किसी को पता तक नही है जो गरीबो के लिए है।मुझे जिताने के बाद मेरा वादा है सभी मतदाता व अन्य सम्मानित गांव के लोगो को अब सरकारी योजना का लाभ मिलेगा जिसके वे हकदार है।जन सम्पर्क के दौरान युवाओं का उत्साह दिखाई पड़ा।