राजस्थान पुलिस की सुरक्षा सखियों ने सीएम के साथ किया संवाद

0

देवेन्द्र कुमावत(राजस्थान ब्यूरो प्रभारी)
जयपुर आयुक्तालय की 400 सुरक्षा सखियां राजस्थान पुलिस अकैडमी से वी सी के द्वारा मुख्यमंत्री से जुड़ी
हरमाड़ा थाना की महिला सुरक्षा सखि एवं सोडाला थाने की सुरक्षा सखी के साथ शनिवार को राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंस से संवाद किया, जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा, डीसीपी पश्चिम ऋचा तोमर, निर्भया टीम की एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना की मौजूदगी में संवाद की शुरुआत की। महिला सुरक्षा सखी मार्गदर्शिका व संदर्शिका का विमोचन किया, महिला सुरक्षा सखी पूजा अग्रवाल से मुख्यमंत्री गहलोत ने संवाद किया और पूजा ने कहा कि पहले मैं डरी सहमी रहती थी लेकिन सुरक्षा सखी समूह से जुड़ने के बाद अब मेरा डर खत्म हो गया है, एक युवक 18 साल की एक लड़की के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर लड़की की सहेलियों के साथ गलत चैट कर रहा था इस पूरे मामले की जानकारी मैंने हरमाड़ा थाना में तैनात निर्भया स्क्वायड की महिला पुलिसकर्मी सुशीला और सुनीता जी को जानकारी दी जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी सहायता से फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों से चैट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया।
इसी प्रकार सोडाला थाने की सुरक्षा सखी टीना ने बताया कि कुछ लड़कियों को कॉलेज जाते समय लड़के खेलते थे जिनके बारे में थाने में बताया तो थाने वालों ने तुरंत कार्रवाई की जिसका फायदा यह रहा कि उस क्षेत्र की सभी लड़कियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है
इसके साथ ही  मुख्यमंत्री ने पूरे राजस्थान की सुरक्षा सखियों को वीसी के माध्यम से संबोधित किया तथा राजस्थान पुलिस की इस योजना की सराहना की

जयपुर शहर में 3128 सुरक्षा सखी है।
भविष्य में भी इसी तरह के सराहनीय कार्य होते रहेंगे ऐसा विश्वास दिलाया गया।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x