जिला पंचायत सदस्य व प्रधान ने गरीबो को खिलाया भोजन

0

सच की दस्तक डेस्क सोनभद्र (शिव प्रकाश पांडेय)

सोनभद्र जिले में लाक डाउन के मद्देनजर सदर तहसील व ब्लाक राबर्ट्सगंज के चुर्क क्षेत्र पंचायत के जिला पंचायत सदस्य मनोज सोनकर व उनकी पत्नी ग्राम प्रधान सहिजन आरती सोनकर की ओर से लाक डाउन के पहले दिन से गरीबों को दूर-दूर बैठाकर भोजन कराने कराने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा मनोज ने विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जरूरतमंदों मे लंच पैकेट वितरित किया वहीं मारकुण्डी में कई लोगों ने जानवरों को भोजन और फल खिलाया। वही श्री सोनकर ने कहा कि अपने हुनर का पूरे विश्व को लोहा मनवाने वाले अब तक के सबसे चहेते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार कि भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता का नैतिक दायित्व है कि कोई असहाय भूखा ना सोए के क्रम में आज जैत एवं चुर्क के दलित बस्ती में 301 लंच पैकेट वितरित किया। भारतीय जनता पार्टी जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार कोई जरूरतमंद भूखा ना सोए के क्रम में बढौली एवं गुरमा गांव के जरूरतमंद एवं असहाय दलित बस्ती में लंच पैकेट एवं प्रति दिन कार्यालय पर लगातार जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है। श्री सोनकर ने ग्राम सभा लखवार में लंच पैकेट बांटने के साथ-साथ चयनित गांव को कराया गया सैनिटाइज क्योंकि इस महामारी की कोई दवा नहीं केवल सतर्कता सुरक्षा एवं सफाई से इससे बचा जा सकता है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x