हाइपो क्लोराइड के जगहddt दवा से किया जा रहा सेनिटाइजेशन

0

सच की दस्तक डेस्क सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय)

कोरोना वायरस के माहामारी से जहाँ देश परेशान होकर कोरोना वायरस के गति को फैलने से रोकने के लिऐ सरकार के द्वारा लाक डाऊन करके कई तरह के उपय किऐ जाऐ रहें है उसी में से एक है कि हर ग्राम पंचायतों में ब्लिचिंग युक्त सेनिटाइजर से गांव के गल्ली मुहल्ले व गांव के गंदगी वाले जगहों को स्प्रे सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान कराऐगे कई ग्राम पंचायतों में स्प्रे हो रहा है उसी क्रम में बुधवार को नगवां विकास खंड के वैनी ग्राम पंचायत में ब्लिचिंग युक्त सेनिटाइजर के जगह पर ग्राम प्रधान द्वारा सफाई कर्मी से डी डी टी का घोल बनाकर दरवाजे सटर गली में छिङकाव करा रहते तभी मौके पर पहुंचे अमरेश पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत सोनभद्र ने डी डी टी का छिङकाव कर रहे रहें सफाई कर्मी से पूछा कि ब्लिचिंग युक्त सेनिटाइजर का स्प्रे मारना है तो डी डी टी का स्प्रै क्यों कर रहे हो तो सफाई कर्मी फूलचंद ने बताया कि प्रधान जी जो दिऐ है उसी का छिङकाव कर रहा हूँ तो अध्यक्ष जी ने इसकी शिकायत प्रदीप तिवारी खंड विकास अधिकारी नगवां व अजय कुमार द्विवेदी मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र को सुचना दी तो गांव के दरवाजे गली में हो रहे डी डी टी का छिङकाव बंद हुआ। इसी तरह पुरे नगवां ब्लाक के ग्राम पंचायतो में डी डी टी का घोल बनाकर छिड़काव सफाई कर्मी के द्वारा कराया जा रहा है जो जाँच का विषय है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x