देश की सबसे महंगी चाय, कीमत जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

0

कोलकाता की दो चाय कंपनियों ने इसी चाय की अब तक की सबसे ऊंची कीमत वसूलने में सफलता हासिल कर ली है। रसेल टी को दिकोम टी एस्टेट की चाय के लिए 12000 रुपए प्रति किलो का रेट मिला है।

नई दिल्ली। यह कोई नई बात नहीं कि भारत की चाय दुनिया की सबसे बेहतरीन चाय मानी जाती है। भारत में जितने चाय के बागान हैं दुनिया में कहीं भी नहीं है। एेसे में भारत से दुनिया के तमाम देशों में चाय निर्यात भी की जाती है। जिसके काफी उंचे दाम भी दिए जाते हैं। लेकिन इस बार भारत की चाय को जो दाम मिले हैं वो देश के इतिहास में सबसे ज्यादा है। भारत की चाय की कंपनी को एक किलो चाय के बदले 12 हजार रुपए मिले हैं। यानि कंपनी की चाय 12 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिकी है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर यह चाय किस कंपनी ने खरीदी है आैर कितनी?

This piece of information is for all the tea lovers residing in Kolkata. If you are bored of regular teas at plush cafes and restaurants, there is a small tea stall selling one of the most expensive teas that one can afford. Nirjash, a tiny tea stall in Mukundapur, Kolkata with an umbrella as a roof and some plastic chairs is selling a special tea worth Rs 1000 per cup and we are carving for it. Scroll below to know more about it.

You will be surprised to know that the small tea stall serves more than 100 varieties of unique teas. If social media reports are to be believed, here the tea starts at ₹12 and goes up to ₹1000/cup, which is actually the Bo-Lay Tea and costs ₹3 lakhs per kg. Here, the other tea varieties include Silver Needle White Tea, Lavender Tea, Hibiscus Tea, Wine Tea, Tulsi Ginger Tea, Blue Tisane Tea, Teesta Valley Tea, Makaibari Tea, Roobios Tea, and Okayti Tea.

Someone has rightly said that man proposes, God disposes. This is what happened with Partha Pratim Ganguly, owner of the tea stall, who earlier had plans of doing a full time job, but then left his job to start his own business of regular tea stall with a twist. And in 2014, he started Nirjash and in no time it became successful. According to a leading media house report, Partha is not only good at selling teas, but is also knowledgable about the properties of each tea variant.

इन दो कंपनियों ने पाए सबसे ऊंची कीमत

भले ही र्इरान का बाजार अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा है। जिसके कारण वहां एक्सपोर्ट होने वाली असम की ऑर्थोडॉक्स चाय की कीमत करीब 11 फीसदी कम हुर्इ है। उसके बाद भी कोलकाता की दो चाय कंपनियों ने इसी चाय की अब तक की सबसे ऊंची कीमत वसूलने में सफलता हासिल कर ली है। रसेल टी को दिकोम टी एस्टेट की चाय के लिए 12000 रुपए प्रति किलो का रेट मिला है, जबकि मोकलबाड़ी टी एस्टेट की चाय की कीमत 8001 रुपए प्रति किलो लगी।

जर्मन क्लाइंट्स के लिए खरीदी चाय

रसेल टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग इंद्रजीत रॉय के अनुसार कंपनी द्वारा रघुनाथ एक्सपोर्ट्स को 12,000 रुपए प्रति किलो की दर से 36 किलो चाय बेची गर्इ है। यह चाय अपने जर्मन क्लाइंट्स के लिए खरीदी है। चाय ऑक्शनर जे थॉमस ऐंड कंपनी के जरिए बेची गई है और यह अब तक की चाय की सबसे ऊंची कीमत है। ये प्रीमियम गोल्डन टिप चाय है और अमरीका, जर्मनी, जापान, ईरान और रूस में इसके बड़े आयातक देशों में हैं। रसेल टी के 7 टी एस्टेट हैं, जहां कुल 50 लाख किलो चाय का उत्पादन होता है।

8001 रुपये प्रति किलो में यह चाय

वहीं दूसरी आेर मोकलबाड़ी में पैरामाउंट टी एस्टेट ने चाय के पौधों की खास प्रजाति विकसित की है, जो गोल्ड टिप टी के उत्पादन के लिए जरूरी है। रघुनाथ एक्सपोर्ट्स ने 30 ग्राम मोकलबाड़ी गोल्डन टिप टी अपने जर्मन क्लाइंट्स के लिए 8001 रुपये प्रति किलो के रेट पर खरीदी है।

यह ऑर्थोडॉक्स टी की दूसरी सबसे ऊंची कीमत है। मोकलबाड़ी टी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय जालान ने कहा, ‘यह चाय स्पेशल क्लोन पौधों की बहुत मुलायम कलियों से तैयार की जाती है। इनकी मैन्युफैक्चरिंग बहुत खर्चीली है क्योंकि तुड़ाई से लेकर पैकिंग तक हर स्टेज पर कड़ी निगरानी की जरूरत होती है। आपको बता दें कि देश में हर साल 6-7 करोड़ किलो चाय का उत्पादन होता है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x