सांस्कृतिक दलों को सूचीबद्ध करने की कार्यवाही हुई शुरू, जानिए कब किस जनपद में होंगे ऑडीशन, आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च #registration

0

हल्द्वानी । सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा सांस्कृतिक दलों को सूचीबद्ध किये जाने के लिए शासन स्तर से कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। सूचना महानिदेशक डा0 मेहरबान सिंह बिष्ट की ओर से सांस्कृतिक दलों के पंजीकरण एवं सूचीबद्ध किये जाने के लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है।

 

जानकारी देते हुये उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा ने बताया कि सूचीबद्ध के लिए पूर्व में पंजीकृत सांस्कृतिक दलों एवं नये सांस्कृतिक दलों को निर्धाारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत करना होगा। कुमाऊॅ एवं गढ़वाल के सभी जिला सूचना कार्यालयों में आवेदन निःशुल्क उपलब्ध है। यह आवेदन पत्र एवं गीत नाटय नियमावली विभागीय वैबसाईट www.uttarainformation.gov.in से अपलोड की जा सकती है। योगेश मिश्रा ने बताया कि जिला सूचना कार्यालयों मे आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 10 मार्च निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नही होंगे। प्राप्त आवेदन परीक्षण के उपरान्त महानिदेशक सूचना देहरादून को प्रेषित किये जायेंगे। उन्होने कहा कि सूचना विभाग द्वारा गीत, लोकगीत, नाटक,नौटंकी, नुक्कड नाटक, भजन, कब्बाली, कटपुतली, जादू आदि विद्याओ के अन्तर्गत लघु एवं वृहद सांस्कृतिक दलो को सूचीबद्ध किया जायेगा। केवल उत्तराखण्ड के कलाकार एवं सांस्कृतिक दल ही इस प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे।

योगेश मिश्रा ने बताया कि सूचना भवन देहरादून में उत्तरकाशी, टिहरी गढवाल, हरिद्वार के कलाकारों का आॅडिशन 5 अप्रेल को चमोली, रूद्रप्रयाग, पौढी गढवाल का आडिशन 6 अप्रैल को देहरादून के कलाकारो का आडिशन 7, 8, 9 अप्रैल को सम्पन्न होगा। जबकि जिला पंचायत सभागार अल्मोडा मे पिथौरागढ, बागेश्वर के कलाकारो का आडिशन 15 अप्रैल तथा 16 अप्रैल उधमसिह नगर तथा चम्पावत का आडिशन नैनीताल 17 अप्रेल तथा अल्मोडा के कलाकारो का 18 अप्रैल को कलाकारों का आडिशन निर्धारित आडिशन कमेटी द्वारा लिया जायेगा।

उन्होने बताया कि रजिस्टर फर्म एवं सोसाइटी से पंजीकृत सांस्कृतिक दल ही आवेदन के पात्र होंगे। 18 वर्ष से कम आयु के कलाकार दल मे शामिल नही होंगे। उन्होने कहा कि पंजीकृत/सूचीबद्ध सांस्कृतिक दलोे द्वारा शासन की योजनओं का शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रा मे प्रचार प्रसार किया जायेगा तथा शासन द्वारा निर्धारित मानदेय का भुगतान दल को किया जायेगा। श्री मिश्रा ने सभी सांस्कृतिक दलों से कहा है कि जिला सूचना कार्यालयों से आवेदन प्राप्त कर समस्त औपचारिकताओं के साथ जिला सूचना कार्यालयों मे फार्म 10 अप्रैल तक कर दें।

 

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x