तपती गर्मी में वाटर कूलर का लोकार्पण हुआ

0
  • लोगों को निरंतर ठंडा पानी उपलब्ध होने से मिली काफी राहत
  • शादी विवाह हेतु आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का सहारा है पोरवाल धर्मशाला

आज दिनांक 15 मई 2022 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे श्री पोरवाल सभा रजि. (पोरवाल समाज), औरैया कमेटी द्वारा भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में लोगों को ठंडा पानी पीने हेतु श्री पोरवाल धर्मशाला होमगंज, औरैया में वाटर कूलर की स्थापना कराई गई है, जिससे धर्मशाला में आयोजित धार्मिक आयोजनों, शादी विवाह, जन्मदिन आदि छोटे-मोटे कार्यक्रमों व धर्मशाला में आवागमन करने वाले लोगों व राहगीरों को पीने के ठंडे पानी से काफी राहत मिलेगी।

आयोजन के अंतर्गत श्री पोरवाल सभा कमेटी द्वारा कमेटी के संरक्षकों श्री भगवान पोरवाल, के.के.गुप्ता, पी.के. सर्राफ, व राकेश गुप्ता का सदस्यों ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया उसके उपरांत वाटर कूलर का लोकार्पण श्री पोरवाल सभा, कमेटी औरैया के अध्यक्ष बृजेंद्र गुप्ता (गुड्डू) के कर-कमलों द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

कमेटी के संरक्षक श्री भगवान पोरवाल ने पोरवाल धर्मशाला को आरओ सिस्टम प्रदान करने की घोषणा की, कार्यक्रम संयोजक कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पोरवाल समाज की धर्मशाला सर्व समाज के लोगों को अपने निजी कार्यक्रमों हेतु न्यूनत धनराशि पर उपलब्ध कराई जाती है।

जबकि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को केवल साफ-सफाई के वास्तविक खर्च में धर्मशाला मुहैया कराई जाती है। सभा के मंत्री आनन्द आर्य व कोषाध्यक्ष आनन्द गुप्ता (डाबर) द्वारा निरीक्षक कपिल गुप्ता को पोरवाल समाज की महिला शाखा गठन की जिम्मेदारी सौंपी गई।

आयोजन में मौजूद लक्ष्मी गुप्ता ने महिला शाखा के गठन होने पर हर्ष व्यक्त किया, उन्होंने बताया कि हर कदम नारी शक्ति की सहभागिता आवश्यक है, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विनीत गुप्ता, अनुपम पोरवाल, रानू पोरवाल, आदित्य पोरवाल, शिक्षक अनुराग गुप्ता, डॉ. अनिल पोरवाल, संजीव पोरवाल, कुलदीप पोरवाल, प्रकाश पोरवाल, अजय पोरवाल, लक्ष्मी, शकुंतला, सुमन पोरवाल, अखिलेश पोरवाल, अर्पित गुप्ता आदि आधा सैकड़ा समाज के लोग मौजूद रहे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x