क्रिकेटर ऋषभ पंत का रहा जलवा –


पंत, धौनी के बाद दूसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं – 


शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने अपनी पहली पारी में दमदार बल्लेबाजी का  प्रदर्शन किया।

उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर ऋषभ पंत ने 146 रन की लंबी साझेदारी की और एक समय पर लड़खड़ाती दिख रही पारी को संभाला।

पंत ने अपने करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा और इसी के साथ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।ऋषभ पंत ने हैदराबाद में अपने आक्रामक खेल पर थोड़ा नियंत्रण दिखाते हुए 120 गेंदों पर 85 रनों की नाबाद पारी खेली।

उन्होंने अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा और इसी के साथ वो दूसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं जिन्होंने लगातार तीन पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हों। उनके अलावा सिर्फ एम एस धौनी ऐसा कर सके हैं। धौनी ने साल 2008 और 2009 में लगातार तीन पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया था।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x