खबर चंदौली – कार्य में लापरवाही होने पर ठेकेदार पर होगी कार्रवाई : चेयरमैन

डीडीयू नगर। नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर दो कालीमहाल चौराहा राजीव गांधी पार्क के पास नगरपालिका परिषद द्वारा डाइगोनल इंटरलाकिंग लगाकर सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण मे घटिया सामग्री लगायें जाने से ईट टूट कर चूर हो जा रहे हैं जिससे वार्ड के लोगों ने जिलाधिकारी व अध्यक्ष / अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को एक शिकायती पत्र देकर कार्य की गुणवत्ता की जांच कराने का मांग किया है। शिकायती पत्र में कहा कि यह निर्माण कार्य कराने के लिए 2 वर्ष पहले ही पूर्व सभासद सरस्वती देवी ने 22 लाख रुपए पालिका बोर्ड से स्वीकृत कराया था। ठेकेदार द्वारा 2 वर्ष तक कार्य नही कराया गया। अब जाकर कार्य शुरु किया गया है। जिसमे जो इंटरलाकिंग लगाया जा रहा है वह बहुत ही घटिया व मानक के विपरित है। जो लगते ही टूट जा रहा है। लगाये जा रहे इंटरलाकिंग के नीचे जीएसबी भी नही डाली जा रही है। यह निर्माण कार्य कालीमहाल चौराहा से विजय गुप्ता के मकान तक करना था , ठेकेदार द्वारा आधा अधुरा निर्माण कार्य करके छोड़ दिया गया है। जो इंटरलाकिंग लगा है वह आये दिन टूट रही है। जिससे छः माह के अंदर ही सड़क टूट कर क्षतिग्रस्त हो जाएगा। जिससे पालिका का लाखो की आर्थिक क्षति होगी। वार्डवासियो ने सड़क पर लगे घटिया इंटरलाकिंग की गुणवत्ता की जांच कराकर लगे घटिया इंटरलाकिंग को बदलवाकर अधुरा सड़क निर्माण कार्य को तत्काल पुरा कराने की मांग की। शिकायत करने वालो मे राजेंद्र सेठ, डा नन्दलाल गुप्ता, रमेश सिंह रामा, अनुज कुमार जायसवाल, रामलाल यादव , राजकुमार गुप्ता , दुर्गा जायसवाल, मोहित कुमार , यतींद्र कुमार , रामसुन्दर शर्मा, सुनील कुमार, नागेन्द्र कुमार , रोहित गुप्ता, हामिद हुसैन , भोला ,संजय , अमरदीप , मिन्टू, राजेश , अंजू देवी , अमित जायसवाल, राकेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार आदि लोग शामिल है।इस बाबत चेयरमैन संतोष खरवार का कहना है कि एक शिकायती पत्र मिला है। जिसके जांच के लिए जेई को दे दिया गया है। जांच में सही पाए जाने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x