खबर चंदौली – हत्या का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम


चन्दौली-के धानापुर थाने के अहिकौरा गांव स्थित एक ईट भट्ठे पर वहीं पर मुंशी का काम करने वाले युवक आई कारागा निवासी लाल जी 40 वर्ष का संदिग्ध हाल में शव मिलने से हड़कम्प मच गया।
सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्टमॉर्टम के लिए भेजा किन्तु रास्ते मे ही म्हरायी गांव के पास ग्रामीणों द्वारा शव को पुलिस से छीन कर हत्या का आरोप लगाते हुए धानापुर सकलडीहा मुख्य मार्ग पर रख चक्का जाम कर दिया,।सैकड़ो आक्रोशित ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन से पुलिस के हाथ पांव फूल गए कड़ी मशक्कत के 5 घण्टे बाद पुलिस ग्रामीणों के कब्जे से शव को अपने कब्जे में लेकर पोष्टमॉर्टम को भेजने में सफल हुई।