खबर चन्दौली से : स्वच्छता मिशन के तहत मुख्य विकास अधिकारी ने उठाई झाड़ू –


स्वच्छता मिशन अभियान के तहत जनपद चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित कैलाश पुरी शिव मंदिर के पास मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय श्रीवास्तव द्वारा साफ सफाई अभियान में हिस्सा लिया गया।
इस अभियान के तहत सड़क पर व अन्य मुख्य जगहों पर भी साफ सफाई अभियान चलाया गया । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय श्रीवास्तव ने कहा कि इस कार्यक्रम को आदत में शुमार करना पड़ेगा। प्रतिदिन अपने आसपास सफाई को अपना लक्ष्य बनाकर साफ करना पड़ेगा। तब जाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना साकार होगा और पूरे विश्व में एक नई पहचान बन पाएगी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के चेयरमैन संतोष खरवार,सभासद निधि तिवारी,भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक सैनी ,राणाप्रताप सिंह ,अमित सिंह,डब्बा तिवारी,पूर्व मध्य रेलवे के प्रधानाचार्य अमरिंदर सिंह ,सुधीर घोष ,आलोक वरुण अभिषेक पोद्दार ,मनोज उपाध्याय ,डॉ अनिल यादव ऋषि चौहान आदि लोग उपस्थित थे।