गुरुग्राम में सेक्टर-49 में आर्केडिया मार्केट के सामने दिनदहाड़े एक महिला व उसके बेटे को गोली मारी गई। दोनों की पहचान जज की पत्नी और बेटे की रूप में हुई।
सेक्टर-50 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को गंभीर हालात में अस्पताल में कराया। दोनों को गोली मारने वाले शख्स की पहचान जज की फेमिली के बॉडीगार्ड महिपाल के रूप में हुई जो हरियाणा पुलिस में हेड कांस्टेबल है।
सूत्रों के अनुसार गोली मारने के बाद आरोपी हवलदार महिपाल ने जज कृष्ण कांत को कॉल किया था और कहा दोनों को गोली मार दी संभाल लो।
गुरुग्राम पुलिस ने घेराबंदी कर कार से भाग रहे जज के आरोपी गनर को हिरासत में लिया।