चंदौली – माँ की ममता हुई शर्मसार झाड़ी में मिली नवजात बालिका


चकिया चन्दौली मार्ग के अतायस्तगंज गांव के पास सड़क के किनारे शुक्रवार को नवजात बालिका मिलने से क्षेत्र में हड़कम मच गया। सुचना पाकर पहुची 100की पुलिस ने नवजात बालिका को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां चिकित्सक ने जांच पड़ताल के बाद नवजात का इलाज किया जा रहा है। अतायस्तगंज गांव के पास सड़क के किनारे झाडियों में नवजात बच्चे के किलकारी सुनकर आने जाने वाले राहगीर रुक कर आवाज सुनकर इधर-उधर देखने लगें। जहां कपड़ें में लिपटा एक नवजात दिखाई दिया। यह देख राहगीर आश्चर्यचकित हो गये। तत्काल इसकी सुचना थाने पर दिया गया। सुचना पाकर पहुंचे पीआरबी जवानों ने बच्ची को कब्जे में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां नवजात का इलाज किया जा रहा है। नवजात बच्ची को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं ब्याप्त रही। कोई लोकलाज के भय से किसी द्वारा किया गया कृत बताया जा रहा है। तो कोई अधिक लड़की होने को कारण बता रहा हैं। लेकिन बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओं का नारा देने के बाद भी इस तरह की घटनाएं घटीत हो रही हैं। वहीं प्रभारी चिकित्साधिकारी डा०ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया की नवजात बच्ची का वजन 2किलो 800ग्राम है बच्ची को बुखार न पानी की कमी है इलाज किया जा जा रहा है। जो पुराण रुप से स्वस्थ हैं बच्ची को चाइल्ड लाईन के हवाले कर दिया जायेगा।