जरूरत का सामान पाकर चहके दिव्यांग बच्चे –


सर्व शिक्षा अभियान के तहत समेकित शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत 36श्रवण बाधित, 24दृष्टि बाधित बच्चों हेतु 08माह के लिए आवासीय ए सीलिरेटेड लैर्निग कैम्प का संचालन प्राथमिक विद्यालय चन्धासी में किया जा रहा है। कैम्प में नामंकित बच्चों हेतु ओरिएंटेशन एंड मोबिलिटी, दैनिक क्रिया कलाप, ब्रेल पढ़ना एवं लिखना, सहायक उपकरणों का प्रयोग, सामान्य ज्ञान व सामयिक ज्ञान, वाणी विकास श्रवण विकास, भाषा विकास सहित योगा, पी0टी0, रिक्रिएशन कार्यकलाप इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। कैम्प में 1वार्डेन, 4स्पेशल टीचर एवं 3केअर टेकर तैनात किए गए है।शुक्रवार को कैम्प में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने नामांकित बच्चों को निःशुल्क यूनिफॉर्म, जूता मोजा का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अमिता श्रीवास्तव, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता संतोष सिंह, लेखाकार बृजेन्द्र सिंह, रिसोर्स टीचर दिलीप कुमार सिंह, वार्डेन संतोष यादव उपस्थित रहे।