धानापुर : ब्लाक स्तरीय दक्षता परीक्षा में बबलू व नमन रहे अव्वल


शुक्रवार को ब्लाक संसाधन केंद्र पर ब्लॉक स्तरीय दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया ।दक्षता परीक्षा में विकास खण्ड के कक्षा 3,5 व 8 के कुल 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमे प्रत्येक संकुल के टॉपर बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए।प्राथमिक स्तर पर कक्षा 5 में प्राथमिक विद्यालय महेशी के नमन मिश्रा 88 अंक प्राप्त कर प्रथम,प्राथमिक विद्यालय पगहीं के सुशील कुमार 86 अंक पाकर द्वितीय और ओदरा की कुमारी पूजा ने 84 अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा 3 की आराध्या मिश्रा प्राथमिक विद्यालय महेशी व प्राथमिक विद्यालय कवाई पहाड़पुर के सुरज कुमार दोनों ने 86 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम,व प्राथमिक विद्यालय कादिराबाद की तृप्ति विश्वकर्मा ने 83 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।वही पूर्व माध्यमिक स्तर पर कवाई पहाड़पुर कक्षा 8 के बबलू कुमार ने 82 अंक प्राप्त कर प्रथम,यूपीएस देवरापुर के आकाश यादव 80 अंक पाकर द्वितीय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरहन के शाहिल कुमार ने 76 अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे।खण्ड शिक्षा अधिकारी कन्हैया लाल ने सभी प्रतिभागी बच्चों को मेडल, कॉपी,पेन व सामान्य ज्ञान व शब्दकोश की पुस्तकें देकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि इस तरह के परीक्षा का आयोजन बहुत अच्छा होता है ऐसी परीक्षा बार बार होनी चाहिए जिस से छिपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आती है। बच्चों के साथ वहां उपस्थित उनके अभिभावक व अध्यापकों की सराहना करते हुए बीइओ ने कहा कि बच्चों को निरंतर शिक्षा के प्रति ईमानदारी व लगन से षिक्षित करने का कार्य करते रहे यही बच्चे भारत के भविष्य हैं इस अवसर पर मुख्य रूप से विजय बहादुर सिंह, इम्तियाज खान,इरफान अली,प्रदीप सिंह, अशोक पाल,शशिकांत,अवधेश राम,उमेश राम,रामानंद उपाध्याय, शिवेंद्र मिश्रा,अर्पण पाण्डेय, सहित कई अध्यापक गण उपस्थित रहे।