फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने किया नाना पाटेकर और फिल्म डायरेेक्टर पर बदसलूकी का बड़ा खुलासा –


तनुश्री दत्ता का आरोप है कि वर्ष 2008 की फिल्म ‘होर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी। इन आरोपों को लेकर जहां तनुश्री दत्ता के साथ कई सेलेब्रिटी समर्थन में खड़े हो रहे हैं तो वहीं नाना पाटेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं। लेकिन तनुश्री का कहना है कि अब तक उन्हें कोई भी नोटिस नहीं मिला है। उन्होंने कहा, “मुझे चुप रखने के लिए खोखली धमकी देने के बजाए मुझे कानूनी नोटिस भेज कर देखें, फिर आपको पता चलेगा कि मैं उस पर क्या करती हूँ।” इन आरोपों के बाद, पाटेकर के वकील ने कहा था कि वह उनको कानूनी नोटिस भेजेंगे। तनुश्री ने कहा कि कोई भी उन्हें सच्चाई बोलने से रोक नहीं सकता और ‘कानूनी नोटिस की धमकी’ उन्हें डरा नहीं सकती।एक्ट्रेस तनु ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में यौन शोषण मामले को लेकर एक और खुलासा कर दिया है।उन्होंने इस बार 13 साल पुराने मामले के बारे में बताते हुए बॉलीवुड डायरेक्टर पर आरोप लगाया है।सूत्रों के मुताबिक तनुश्री दत्ता ने बताया कि वह साल 2005 में ‘चॉकलेट’ फिल्म की शूटिंग के दौरान बदसलूकी का आरोप लगाया है। फिल्म के डायरेक्टर ने उनसे ऑफ कैमरा कपड़ा (कोट) उतारकर डांस करने के लिए कहा था। हालांकि तनुश्री दत्ता ने डॉयरेक्टर का नाम लेने से बिल्कुल मना कर दिया। तनुश्री ने बताया कि ”उसने मुझसे एक्टर को फिल्म में दर्शाए जाने वाले एक सीन के लिए इशारा (क्यूज) करने को कहा। इस दौरान एक्टर का क्लोज-अप शॉट था, जबकि मेरा शॉट भी नहीं था। मुझे उस शॉट में जाना भी नहीं था। एक्टर को सिर्फ एक एक्सप्रेशन देना था. डायरेक्टर ने मुझसे कोट उतार कर क्यूज देने के लिए कहा.” उन्होंने आगे बताया, ”इस पर मेरे को-एक्टर उस सीन के लिए उस दौरान हट गए और डायेरक्टर से बोले- उन्हें न तो कोट उतारने की जरूरत है और न ही डांस करने की। वह एक्टर इरफान खान थे। मैं वास्तव में उनकी सराहना करती हूं कि उन्होंने ऐसा बोला पर मैं इस हरकत पर हैरान हूं।