__________________
अनुष्का शर्मा और वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘सुई धागा’ बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल साबित हुई है। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 8.30 करोड़ रुपये कमाई कर ली है। जबकि शनिवार को फिल्म की कमाई में 40-45% का इजाफा देखने को मिला है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘फिल्म सुई धागा’ के रिलीज के दूसरे दिन 12.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। गौरतलब हो कि यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेड इन इंडिया’ कैम्पेन पर आधारित है जो युवाओं को स्व:रोजगार व राष्ट्र के प्रति स्वंय के प्रति कुछ कर गुजरने को प्रेरित करने में सफल रहेगी।