बच्चे की डिलवरी के पश्चात् आवश्यक रूप से सूची में नाम करें दर्ज : पीके मिश्रा –


सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र का किया औचक निरीक्षण –
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पीके मिश्रा द्वारा शुक्रवार को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों, कक्षों में पहुंच कर आवश्यक जानकारी ली, वहीं कमियों पर फटकार लगाते हुए उसे ठीक करने का निर्देश दिया। वहीं मातृ सुरक्षा संबंधी विभिन्न योजनाओं के तहत कार्य करने साथ ही जच्चा व बच्चा के उचित देखभाल हेतु आशा व एएनएम को निर्देशित किया।
शुक्रवार की दोपहर अचानक प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र आ धमके सीएमओ ने सबसे पहले उपस्थित पंजिका चेक किया। इसके पश्चात् लेबर रूम में पहुंचे सीएमओ ने वहां की विभिन्न सुविधाओं को देखते हुए उसे दुरूस्त करने का निर्देश दिया। इसके बाद प्रसव कक्ष में पहुंचे सीएमओ ने वहां पर साफ-सफाई के साथ-साथ जच्चा और बच्चा के उचित देखभाल हेतु विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया, तथा विशेष रूप से साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने आशा और एएनएम को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में जितने गर्भवती महिलाएं है, उनकी सूची तैयार करें, जिसके बाद बच्चें की डिलवरी के पश्चात् उसका नाम लिस्ट में चढ़ाएं। जिससे सही रिपोर्ट शासन स्तर पर भेजी जा सकें। कहा कि क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें तथा समय-समय पर उन्हें मातृ सुरक्षा संबंधी जानकारियों को बताकर प्रेरित करते रहे, जिससे वें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बीके सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा0 सुजीत पटेल, एनएचआरएम अखिलेश, चन्द्रशेखर, रामबली सहित विभिन्न लोग मौजूद रहे।