भोपाल दस्तक – बीजेपी में रार : साधु संत हुए नाराज कम्प्यूटर बाबा ने बोला जुबानी हमला : कहा मुख्यमंत्री शिवराज भ्रष्ट और लुटेरा

भोपाल न्यूज – मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त कंप्यूटर बाबा ने इस्तीफा देकर सबकों चौंका दिया है। जहां भाजपा में इसको लेकर रार का माहौल है वहीं कम्प्यूटर बाबा ने अब सड़कों पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में  बाबा ने अन्य साधु संतों के साथ मिलकर राजधानी भोपाल में सरकार को विधानसभा चुनाव में हराने के लिए हवन भी किया और भगवान से उन्हें सदबुद्धि देने की प्रार्थना की। उन्होंने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भ्रष्ट  और लुटेरा हैl भाजपा केवल धर्म की बातें करती है और काम अधर्म का करती है। भाजपा को नर्मदा, गाय, संतों और मठों मंदिरों की चिंता नही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में अंधेरी नगरी चौपट राजा जैसी व्यवस्था है। प्रदेश कैसे चल रहा है और क्या हो रहा है इसकी किसी को भी चिंता नही है।यह चिंता का विषय है इसको लेकर जल्द ही धर्म संसद बुलाई जाएगी और रणनीति बनाई जाएगी। जो भी दल धर्म को समर्थन देगा और उसके लिए काम करेगा हम उसी को सपोर्ट करेंगें। वहीं कम्प्यूटर बाबा ने अब किसी अन्य राजनीतिक दल में जाने से इंकार कर दिया है। जहां मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने इस साल अप्रैल में पांच हिन्दू बाबाओं को राज्यमंत्री का दर्जा दिया था, जिसमें कम्प्यूटर बाबा भी शामिल थे। उन्होंने सोमवार शाम सरकार पर उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए राज्यमंत्री का दर्जा लौटाने की घोषणा की। इससे पहले कम्‍प्‍यूटर बाबा विधानसभा चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा जता चुके थे। उन्होंने कई बार कहा था कि मुख्यमंत्री कहेंगे तो चुनाव जरूर लड़ेंगे। हालांकि, इस्तीफा देने के बाद वे इससे मुकर गए। कम्‍प्‍यूटर बाबा षटदर्शन समिति के प्रदेश अध्यक्ष हैं।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x