भोपाल में मौसम का मिजाज बिगड़ा 16 जिलों में अलर्ट

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में
आज तीखी धूप के बीच अचानक आंधी और
बारिश का दौर शुरू हो गया। हालात यह बने
कि कई इलाकों में ब्लैकआउट करना पड़ा।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ टीपी सिंह के
अनुसार बारिश अचानक लोकल सिस्टम
बनने की वजह से हुई है। आगामी चौबीस
घंटे में प्रदेश के 17 जिलों में गरजचमक के
साथ हल्की बारिश की सम्प्भाव है।
आगामी चौबीस घंटे में मौसम विभाग ने
भोपाल, रायसेनसीहोर, होशंगाबाद,
रतलामउज्जैनदेवासशाजापुरराजगढ़
विदिशा, झाबुआ, अलीराजपुरखरगौन,
खंडवा, धार, इंदौर, बड़वानी में हल्की बौछारें
पढ़ने की संभावना जताई है। डॉ टीपी सिंह
ने बताया कि दो-तीन दिन बाद दक्षिण मध्य
प्रदेश के मौसम पर अरब सागर में उठे रहे।
चक्रवात का असर भी देखने मिलेगा।
प्रदेश के कई दक्षिणी जिलों में गरजचमक
के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग के
अनुसार कम दबाव के कारण अरब सागर
के दक्षिणपूर्वी हिस्से में डे नाम का चक्रवात
आने का खतरा बना हुआ है। केरल सरकार ने राज्य के
3 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x