मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल मेंआज तीखी धूप के बीच अचानक आंधी औरबारिश का दौर शुरू हो गया। हालात यह बनेकि कई इलाकों में ब्लैकआउट करना पड़ा।मौसम विभाग के निदेशक डॉ टीपी सिंह केअनुसार बारिश अचानक लोकल सिस्टमबनने की वजह से हुई है। आगामी चौबीसघंटे में प्रदेश के 17 जिलों में गरजचमक केसाथ हल्की बारिश की सम्प्भाव है।आगामी चौबीस घंटे में मौसम विभाग नेभोपाल, रायसेनसीहोर, होशंगाबाद,रतलामउज्जैनदेवासशाजापुरराजगढ़विदिशा, झाबुआ, अलीराजपुरखरगौन,खंडवा, धार, इंदौर, बड़वानी में हल्की बौछारेंपढ़ने की संभावना जताई है। डॉ टीपी सिंहने बताया कि दो-तीन दिन बाद दक्षिण मध्यप्रदेश के मौसम पर अरब सागर में उठे रहे।चक्रवात का असर भी देखने मिलेगा।प्रदेश के कई दक्षिणी जिलों में गरजचमकके साथ बारिश होगी। मौसम विभाग केअनुसार कम दबाव के कारण अरब सागरके दक्षिणपूर्वी हिस्से में डे नाम का चक्रवातआने का खतरा बना हुआ है। केरल सरकार ने राज्य के3 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।