मिलिट्री के योद्धा प्रभु शंकर मिश्रा जी नही रहे


औरैया। ब्रह्मनगर, वदनपुर निवासी प्रभु शंकर मिश्रा जी नही रहे।बता दें कि प्रभु शंकर मिश्रा जी ने साढे सात साल देश की सेवा में सिक्किम, गंटोक रहे । उनकी पत्नी गायत्री देवी ने बताया कि उनके पति में देश भक्ति कूट कूट कर भरी थी। गायत्री देवी के भाई नाथूराम अवस्थी ने बताया कि हमारे जीजाजी दोनों हाथ से लिखने में निपुण थे। और मिलिट्री में इंफ्रेट्री पोस्ट से रिटायर्ड थे। बता दें कि प्रभु शंकर मिश्रा के पुत्र अभिषेक मिश्रा मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में ऑडीटर पोस्ट पर पर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिताजी 1985 में रिटायर्ड हुए। बता दें कि घर में शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। आज गरूड पुराण होने के बाद शुद्धि होगी।